Tuesday , January 27 2026

जोस बटलर बने 400 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी

कोलंबो : इंग्लैंड के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जोस बटलर ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 मैच खेलने वाले इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने यह मुकाम मंगलवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान हासिल किया।35 वर्षीय बटलर इस मामले में अब केवल दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन से पीछे हैं। एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए तीनों प्रारूपों में कुल 401 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और वह देश की ओर से सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। विश्व क्रिकेट के महानतम सीमर्स में शुमार एंडरसन ने अपने करियर में कुल 991 विकेट हासिल किए।जोस बटलर के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक 12,291 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक शामिल हैं।टेस्ट क्रिकेट में बटलर ने 57 मैचों की 100 पारियों में 2,907 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका औसत 31.94 का रहा है, जिसमें दो शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।वनडे क्रिकेट में बटलर ने 198 मैचों की 171 पारियों में 5,515 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 39.11 का रहा है और उन्होंने 11 शतक व 29 अर्धशतक जड़े हैं।टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बटलर ने 144 मैचों की 132 पारियों में 3,869 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका औसत 35.49 का रहा है, जिसमें एक शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं।दो बार आईसीसी व्हाइट-बॉल खिताब जीत चुके जोस बटलर आगामी आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2026 का भी हिस्सा हैं, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में होगी। इंग्लैंड ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें स्टार बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक को कप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड अपना अभियान 8 फरवरी को नेपाल के खिलाफ मुकाबले से शुरू करेगा।—————