लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर फीनिक्स यूनाइटेड में आयोजित विशेष रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन फेस्टिवल का समापन उत्साह, देशभक्ति और शानदार शॉपिंग अनुभवों के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 22 जनवरी से चल रहे इस आयोजन ने शॉपर्स को आकर्षक ऑफर्स, बड़े इनामों और पारिवारिक माहौल का यादगार अनुभव प्रदान किया। सेलिब्रेशन फेस्टिवल का भले ही समापन हो गया है लेकिन ग्राहकों को 31 जनवरी तक ऑफर्स का लाभ मिलेगा।
इस दौरान मॉल में शॉपिंग करने पहुंचे परिवारों और युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। देशभक्ति से सजे माहौल और खास ऑफर्स ने गणतंत्र दिवस के जश्न को और भी खास बना दिया।
इस विशेष शॉपिंग उत्सव के तहत ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर्स पेश किए गए। ₹5,999 या उससे अधिक की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को सुनिश्चित गिफ्ट वाउचर प्रदान किए गए, साथ ही उन्हें लकी ड्रॉ के माध्यम से ड्रीम डेस्टिनेशन हॉलिडे पैकेज जीतने का अवसर भी मिला। वहीं ₹9,999 या उससे अधिक की खरीदारी करने वाले शॉपर्स को भी सुनिश्चित गिफ्ट वाउचर के साथ जावा बाइक जीतने के लिए लकी ड्रॉ में शामिल किया गया।
पूरे आयोजन के दौरान मॉल में गणतंत्र दिवस की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली। हर आयु वर्ग के लोगों ने न केवल शॉपिंग का आनंद लिया, बल्कि देशभक्ति से जुड़े इस उत्सव का हिस्सा बनकर इसे यादगार बनाया।
इस अवसर पर फीनिक्स मिल्स के रिटेल डायरेक्टर (नॉर्थ) संजीव सरीन ने कहा, “गणतंत्र दिवस हम सभी के लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक है। फीनिक्स यूनाइटेड लखनऊ में हमारा उद्देश्य था कि लोग अपने परिवार के साथ आएं, शॉपिंग के साथ-साथ इस राष्ट्रीय पर्व को खुशी और उल्लास के साथ मनाएं। ग्राहकों का उत्साह और सकारात्मक प्रतिक्रिया हमें भविष्य में भी ऐसे खास आयोजन करने के लिए प्रेरित करती है।”
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal