Sunday , January 25 2026

यूपी दिवस 2026 : ‘इन्वेस्ट यूपी’ स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र

निवेश के पथ पर यूपी की लंबी छलांग, विकसित भारत का आधार बनेगा उत्तर प्रदेश : अमित शाह

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के अवसर पर राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल में राज्य की निवेश प्रोत्साहन एजेंसी ‘इन्वेस्ट यूपी’ का स्टॉल आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना। इस स्टॉल के माध्यम से उत्तर प्रदेश को देश के सबसे अग्रणी और आकर्षक ‘इन्वेस्टमेंट हब’ के रूप में प्रस्तुत किया गया।

स्टॉल में राज्य की तेज़ी से बढ़ती निवेश क्षमता, मजबूत बुनियादी ढांचे और निवेश अनुकूल वातावरण को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया। जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस विजन के अनुरूप है, जिसका लक्ष्य उत्तर प्रदेश को विकास के नए शिखर पर ले जाना है।

इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन किया। उन्होंने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन क्यूज़ीन’ (ODOC) और ‘सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट एंड इंडस्ट्रियल ज़ोन’ जैसी दूरगामी पहलों का शुभारंभ भी किया। इन योजनाओं का उद्देश्य राज्य में औद्योगिक विस्तार को गति देना और बड़े पैमाने पर रोजगार के नए अवसर सृजित करना है।

गृह मंत्री ने कहाकि विकसित भारत’ के राष्ट्रीय लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ का निर्माण अनिवार्य है और यह प्रक्रिया अत्यंत तीव्र गति से जारी है। उन्होंने विश्वास जताया कि वर्ष 2047 तक उत्तर प्रदेश भारत की प्रगति का एक पूर्ण विकसित स्तंभ बनेगा। उत्तर प्रदेश को देश की धड़कन बताते हुए उन्होंने राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल को परिवर्तन के एक जीवंत प्रतीक के रूप में सराहा।

अपने संबोधन में अमित शाह ने बताया कि उत्तर प्रदेश को ₹45 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें से ₹15 लाख करोड़ की परियोजनाएं जमीन पर उतर चुकी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य का आईटी निर्यात ₹82,000 करोड़ को पार कर चुका है और उत्तर प्रदेश तेजी से डेटा सेंटर, सेमीकंडक्टर एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का उभरता हुआ केंद्र बन रहा है।

इसी विजन को आगे बढ़ाते हुए ‘इन्वेस्ट यूपी’ स्टॉल पर निवेशकों के लिए संभावनाओं का द्वार खोला गया। यहाँ मैन्युफैक्चरिंग, आईटी, एमएसएमई, लॉजिस्टिक्स, ऊर्जा और फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में निवेश अवसरों को प्रमुखता से दर्शाया गया। साथ ही, आगंतुकों को राज्य की नीतियों, प्रोत्साहनों और निवेशक सहायता तंत्र की विस्तृत जानकारी भी दी जा रही है।

स्टॉल पर बड़ी संख्या में निवेशकों, उद्यमियों, उद्योग प्रतिनिधियों एवं एमएसएमई निवेशकों ने भ्रमण कर इन्वेस्ट यूपी अधिकारियों से संवाद किया और परियोजना स्वीकृतियों से लेकर जमीनी क्रियान्वयन तक मिलने वाले सहयोग की जानकारी प्राप्त की। आगंतुकों ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधारों, सिंगल विंडो पंजीकरण, निवेश प्रोत्साहनों तथा स्वीकृति प्रक्रियाओं को लेकर विशेष रुचि दिखाई।