लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। वसुंधरा फाउंडेशन द्वारा बसंत पंचमी के पावन अवसर पर रघुनाथ रामेश्वरम मंदिर (निकट कामाख्या मंदिर), सरस्वती पुरम, गोमतीनगर में 29वें भंडारे का आयोजन श्रद्धा एवं उल्लास के साथ किया गया। फाउंडेशन की सचिव मीनू श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सरस्वती पूजन के उपरांत यह भंडारा आयोजित किया जाता है, जो सेवा, श्रद्धा और सामाजिक समरसता का प्रतीक है।

इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी मनाई गई। उपस्थितजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह अत्यंत शुभ संयोग है कि विद्या और तेज से परिपूर्ण महान राष्ट्रनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस सरस्वती पूजन के दिन पड़ा है। नेताजी का जीवन हमें सदैव देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की प्रेरणा देता है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उमेश कुमार सिंह, अवधेश कुमार शुक्ला, बृजेश शुक्ला, रमाकांत श्रीवास्तव, शशिधर, रामनारायण सहित अनेक श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन को सराहा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal