लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आरआर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मॉडर्न पॉलिटेक्निक में शनिवार को वर्ष 2025 पास-आउट बैच के विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तीर्ण छात्रों को उनके शैक्षणिक प्रयासों के लिए सम्मानित करना तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित करना रहा।
दीक्षांत समारोह में संस्थान के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, सचिव चित्रांशु अग्रवाल, प्रधानाचार्य दुर्गेश वर्मा, उप-प्रधानाचार्य शैलेंद्र मोदी त्रिपाठी, सभी विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उनके डिप्लोमा प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
शैक्षणिक सत्र 2025 में सभी शाखाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग शाखा की छात्रा कविता संजय यादव ने 82.27 प्रतिशत अंकों के साथ कॉलेज टॉपर का स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के चेयरमैन अनिल कुमार अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों से अपने अर्जित ज्ञान एवं तकनीकी कौशल का उपयोग समाज और राष्ट्र के विकास में करने का आह्वान किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal