Sunday , January 25 2026

AKTU : CMS के स्टूडेंट्स ने इनोवेशन हब और लैब्स का किया भ्रमण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कुलपति प्रो. जे.पी. पांडेय के नेतृत्व एवं  प्रो. बी.एन. मिश्रा (डीन – इनोवेशन और सोशल एंटरप्रेन्योरशिप एवं डायरेक्टर IHUPF), केशव सिंह (Finance officer एवं  निदेशक IHUPF) तथा डॉ. अनुज कुमार शर्मा (एसोसिएट डीन) के मार्गदर्शन में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में CMS के छात्रों ने विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब और सेंटर फॉर एडवांस लैब्स का शैक्षणिक दौरा किया।

इस विज़िट का उद्देश्य छात्रों को AKTU के नवाचार, स्टार्टअप और उद्यमशीलता इकोसिस्टम की कार्यप्रणाली और अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं से अवगत कराना था। दौरे के दौरान छात्रों को विश्वविद्यालय के इनोवेशन एवं स्टार्टअप विकास प्रयासों, अनुसंधान अवसंरचना, और तकनीकी संसाधनों की विस्तृत जानकारी दी गई।

इनोवेशन हब की प्रबंधक वंदना शर्मा और महीप सिंह ने छात्रों को AKTU के नवाचार परियोजनाओं और स्टार्टअप सपोर्ट सिस्टम से अवगत कराया। इसके बाद, छात्रों ने सेंटर फॉर एडवांस लैब्स का भ्रमण किया, जिसमें 3D प्रिंटिंग, ड्रोन तकनीक, रोबोटिक्स, IoT, AR/VR, साइबर सुरक्षा और ए.आई. जैसी अत्याधुनिक लैब्स शामिल थीं। 

इस शैक्षणिक दौरे ने छात्रों को विचार से उत्पाद (Idea to Prototype) और स्टार्टअप विकास में AKTU के योगदान को समझने का मौका दिया। CMS छात्रों ने इस अनुभव को प्रेरणादायक बताया और इसे अपने अकादमिक ज्ञान को व्यावहारिक अनुभवों से जोड़ने में सहायक पाया। यह पहल छात्रों में रचनात्मक सोच, तकनीकी दक्षता और उद्यमशील दृष्टिकोण को सशक्त बनाने के लिए थी।