लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत की प्रतिष्ठित पैजेंट्री संस्था वॉगस्टार इंडिया – सीजन 4 का भव्य आयोजन 16, 17 एवं 18 जनवरी 2026 को राजस्थान के जयपुर स्थित दि पैलेस बाय पार्क ज्वेल्स में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन वॉगस्टार इंडिया की संस्थापक कीर्ति चौधरी द्वारा दुनिया भर की महिलाओं एवं युवतियों में साहस, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया।
यह प्रतियोगिता अपने आप में इसलिए भी विशेष रही क्योंकि इसमें किसी भी आयु वर्ग की महिला अथवा युवती को प्रतिभाग करने का अवसर दिया गया तथा लंबाई अथवा किसी प्रकार की शारीरिक सीमा नहीं रखी गई। इस समावेशी सोच के कारण देशभर से काफी संख्या में प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कठिन चयन प्रक्रिया के बाद अंतिम चरण तक पहुँचते-पहुँचते लगभग 80 प्रतिभागी चयनित हुए।
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों को पांच चरणों से गुजरना पड़ा, जिनमें व्यक्तित्व, आत्मविश्वास, प्रस्तुति, संवाद क्षमता और सामाजिक दृष्टिकोण जैसे पहलुओं का बारीकी से मूल्यांकन किया गया। निर्णायक मंडल द्वारा प्रत्येक गतिविधि का सूक्ष्म परीक्षण किया गया, जिससे मुकाबला बेहद रोमांचक और चुनौतीपूर्ण बन गया।

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को निखारने और मार्गदर्शन देने में प्रशिक्षकों शैलजा सूरी, सौर सिंह, प्रीति रावत, गुलनार कौर, शैली, कविता खरायत, सोनू कांबले एवं पल्लवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रशिक्षकों ने पूरे जोश और समर्पण के साथ प्रतिभागियों को हर कदम पर प्रशिक्षित किया।
कठिन और प्रतिस्पर्धात्मक सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करते हुए डॉ. रोशनी रावत ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और ‘फर्स्ट रनर अप’ का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया। डॉ. रोशनी रावत, शशि वर्मा एवं डॉ. एस. के. रावत (शिशु रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन) की सुपुत्री हैं। वह लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित ‘मेरीज क्लीनिक’ से जुड़ी हुई हैं।
डॉ. रोशनी रावत की इस उपलब्धि से न केवल लखनऊ बल्कि पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनकी सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि आत्मविश्वास, मेहनत और संकल्प के बल पर महिलाएं किसी भी मंच पर अपनी पहचान बना सकती हैं।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal