Friday , January 23 2026

द्रमुक शासन के अंत की उलटी गिनती शुरू, तमिलनाडु में शीघ्र ही बनेगी डबल इंजन सरकार: प्रधानमंत्री मोदी

मदुरांतकम : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) शासन के अंत की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। राज्य की जनता अब सत्ता परिवर्तन चाहती है और आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनना तय है।प्रधानमंत्री ने कहा, “वर्ष 2026 में यह मेरी तमिलनाडु की पहली यात्रा है। पोंगल, तमिलनाडु के विकास और महान नेता एमजीआर की स्मृतियों से जुड़े इस पावन सप्ताह में यहां आकर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है। पोंगल के बाद राज्य में उत्साह और उल्लास का वातावरण है। भारत के विकास में तमिलनाडु के लोगों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी है, इस पवित्र भूमि से मैं उन्हें नमन करता हूं।”प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तमिलनाडु अब सत्ता परिवर्तन के लिए पूरी तरह तैयार है। जनता द्रमुक सरकार से मुक्ति चाहती है और राजग को अवसर देना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में द्रमुक का सत्ता से जाना तय है और मंच पर मौजूद सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर राजग निश्चित रूप से राज्य में सरकार बनाएगा।प्रधानमंत्री ने द्रमुक सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह झूठे वादों के सहारे सत्ता में आई और पिछले पांच वर्षों में एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि द्रमुक शासन भ्रष्टाचार, माफिया और अपराध की राजनीति पर आधारित है तथा राज्य में लोकतंत्र के बजाय एक परिवार के हित में शासन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि द्रमुक सरकार को लोकतांत्रिक जवाबदेही का कोई ज्ञान नहीं है। राज्य में भ्रष्टाचार इस स्तर तक फैल चुका है कि आम जनता ही नहीं, बल्कि बच्चे तक इससे परिचित हैं। यदि ऐसा शासन जारी रहा, तो जनता शांति से नहीं रह सकेगी। इसलिए तमिलनाडु को द्रमुक के चंगुल से मुक्त कराना राजग की जिम्मेदारी है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान, जिसमें द्रमुक भी भागीदार थी, तमिलनाडु को उसका हक नहीं मिला। लेकिन पिछले 11 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने तमिलनाडु को लगभग 3 लाख करोड़ रुपये की प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता दी है और 11 लाख करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं राज्य को प्रदान की हैं। यह राशि कांग्रेस–द्रमुक सरकारों के कार्यकाल की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कभी तमिलनाडु की अनदेखी नहीं की। राज्य में 80 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया गया है और वंदे भारत सहित कई नई ट्रेनों की शुरुआत की गई है।प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु की सबसे बड़ी ताकत उसके किसान हैं। भाजपा सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित है। ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत देशभर में किसानों को अब तक 4 लाख करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की समृद्धि के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मंच पर मौजूद अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पाड़ी के. पलानीस्वामी (ईपीएस) सहित सभी गठबंधन सहयोगियों का आभार जताया और “भारत माता की जय” के उद्घोष के साथ अपने भाषण की शुरुआत की।उल्लेखनीय है कि यह आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजग की पहली बड़ी जनसभा मानी जा रही है, जिसे लेकर गठबंधन में खासा उत्साह देखा गया। जनसभा में अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पाड़ी के. पलानीस्वामी, पीएमके नेता अंबुमणि रामदास, एएमएमके महासचिव टी.टी.वी. दिनाकरन सहित राजग के सभी सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।————-