लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। चिनहट क्षेत्र स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने कला, संगीत एवं नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों और आदर्शों से प्रेरित रहा।


कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद चिनहट प्रथम वार्ड के पार्षद अरुण कुमार राय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही नारी सशक्तिकरण का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने गांधीजी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी इन्हीं मूल्यों के बल पर देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती है। उन्होंने कॉलेज की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता पाठ एवं नाटक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों एवं स्थानीय नागरिकों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और इसे यादगार बना दिया। कॉलेज प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

यह आयोजन न केवल शैक्षिक उत्कृष्टता का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना का भी संदेश देता नजर आया। प्रधानाचार्य वैशाली सिंह कुमार ने स्वागत भाषण में कॉलेज की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल पांडेय, पूर्व पार्षद स्नेहलता राय, गुलाब जायसवाल, सुनील सिंह सहित सरला गुप्ता, सुमन चौहान, प्रिया सरोज, निरुपमा सिंह, ऋतु शुक्ला, ममता वर्मा, सुष्मिता सिंह, निकेश तिवारी एवं अंकिता मुखर्जी सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal