Sunday , December 14 2025

हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव : कथक और लोकनृत्य से सजी शाम

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्मृति उपवन में चल रहे हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ शनिवार को मुख्य अतिथि रविन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि दिलीप सिंह, ओपी सिंह, ज्ञान तिवारी, आयोजक अरुण प्रताप सिंह, रणवीर सिंह, गुंजन वर्मा और हेमू चौरसिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में एनी डाउट एंटरटेनमेंट लखनऊ टैलेंट सीजन–2 का भव्य आयोजन किया गया। नृत्य, गायन और मॉडलिंग की त्रिवेणी से सजे इस कार्यक्रम में प्रतिभाओं ने मंच पर अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। 

नृत्यांजलि ग्रुप द्वारा कथक प्रशिक्षिका रजनी वर्मा ने अपनी शिष्याओं मनस्वी, पूजा, अंजलि, आरती, निशिता एवं अवंतिका के साथ सोलो कथक, कान्हा तोसे हृदय न जोड़ूंगी, कथक–लोक फ्यूजन, कजरी, घूमर एवं होली नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

क्लासिकल रॉकर्स ग्रुप की ओर से हर्षाली मौर्य, विवेक वर्मा, आरोही राज एवं हरिनिका बिष्ट ने शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुतियां दीं। गायन में शुभम गौतम ग्रुप एवं हरदोई से आए गायकों मोहम्मद उस्मान सिद्दीकी, अभिनव पांडेय एवं अभिषेक द्विवेदी ने अपनी सुमधुर आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।