लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय स्टेट बैंक अपने कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत समाज के विभिन्न वर्गो के उत्थान हेतु सदैव तत्पर रहता है। स्टेट बैंक समाज के निर्बल, वंचित एवं अल्पसुविधा प्राप्त वर्गों का सहयोग एवं उनके जीवनस्तर में सुधार लाने हेतु किए जा रहे प्रयासों में अपना योगदान सुनिश्चित कर भारत में परिवर्तन को गति देने हेत निरंतर प्रयासरत है।
इसी कड़ी में शनिवार को एसबीआई के प्रबंध निदेशक रामा मोहन राव अमरा ने बैंक की बरेली मुख्य शाखा में आयोजित एक कार्यक्रम में गंगाशील चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित अस्पताल में मरीजों की सेवार्थ एक एंबुलेंस प्रदान किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘’एसबीआई विगत 200 वर्षो से भी अधिक समय से अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के लिए प्रतिबद्ध है। हम समय-समय पर बैंक की सामाजिक सेवा उत्तरदायित्व के तहत विभिन्न गतिविधियां संचालित करते हैं। जिनमें प्रत्येक मॉड्यूल स्तर पर प्रति वर्ष प्राइमरी विद्यालयों, वृद्धाश्रमों/ महिला आश्रय स्थलों, अनाथालय/दिव्यांग विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्र, पीएचसी, शौचालयों के उन्नयन, सैनिटरी पैड एवं साइकिलों का बालिका विद्यालयों में वितरण जैसी सीएसआर गतिविधियां प्रमुख हैं। बैंक के कार्यालय स्थानीय स्तर पर विभिन्न धमार्थ सामाजिक संस्थानों के आवश्यकतानुसार भी कई सीएसआर गतिविधियां संचालित की जाती हैं, बैंक भविष्य में भी इसी प्रकार अपना उत्तरदायित्व निभाता रहेगा।‘’
इस अवसर पर बैंक के प्रबंध निदेशक रामा मोहन राव अमरा ने बैंक के विभिन्न डिजिटल उत्पादों विशेषकर YONO के अत्याधुनिक संस्करण YONO 2.0 तथा अन्य डिजिटल क्षेत्रों में बैंक द्वारा किए जा रहे उन्नत कार्यों से भी अवगत कराया।
इस अवसर पर बैंक के लखनऊ मंडल के सीजीएम दीपक कुमार दे ने कहा कि ”हर भारतीय का बैंक होने के नाते हम देश के प्रत्येक नागरिक को बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराने के अलावा लोगों के सामाजिक सरोकार से भी जुड़े हैं।
इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक रामा मोहन राव अमरा के अलावा मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार दे, महाप्रबंधक अनिल कुमार, बरेली मॉड्यूल के उप महाप्रबंधक, सुमन बक्शी, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय-1, बरेली के क्षेत्रीय प्रबंधक नीरज कुमार राय, एवं गंगाशील चैरिटेबल ट्रस्ट की कार्यकारी निदेशक डॉ. शालिनी माहेश्वरी एवं ट्रस्ट के अन्य प्रतिनिधियों के अलावा बैंक के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के उपरांत एसबीआई के प्रबंध निदेशक रामा मोहन राव अमरा द्वारा बरेली मुख्य शाखा में पौधारोपण भी किया गया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal