Friday , December 12 2025

एथराइज़ बैडमिंटन एवं शतरंज चैम्पियनशिप 2025 का आगाज

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एथराइज़ बैडमिंटन एवं शतरंज चैम्पियनशिप 2025 का शुभारंभ बीबीडी बैडमिंटन अकादमी, विपिन खंड, गोमती नगर में उत्साहपूर्ण माहौल के बीच हुआ। स्कूल-स्तरीय इस चैम्पियनशिप में 150 से अधिक स्कूलों के 1,500 खिलाड़ियों ने भाग लेकर पहले ही दिन प्रतियोगिता को अत्यंत प्रतिस्पर्धी और ऊर्जा से भरपूर बना दिया।

लखनऊ में स्कूल स्पोर्ट्स की बढ़ती संस्कृति को मजबूती देने के उद्देश्य से आयोजित यह चैम्पियनशिप शहर में खेलों के प्रति बढ़ते झुकाव और संरचित प्रशिक्षण की दिशा में हो रहे सकारात्मक परिवर्तन को प्रदर्शित करती है। एथलेटिक्स, बैडमिंटन और शतरंज जैसे विविध खेलों को सम्मिलित करते हुए, यह आयोजन स्वास्थ्य-सचेत, फिट और खेल-उन्मुख युवा पीढ़ी के निर्माण के प्रति शहर की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

उद्घाटन दिवस का मुख्य आकर्षण अंडर-19 गर्ल्स डबल्स श्रेणी का मुकाबला रहा। जिसमें सीएमएस गोमती नगर की आनंदिता श्री और प्रज्ञा यादव ने उत्कृष्ट तालमेल और कौशल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा, विभिन्न आयु वर्गों में लड़कों और लड़कियों के सिंगल्स व डबल्स के राउंड 1 और राउंड 2 मुकाबले आयोजित हुए, जिनमें कड़े मुकाबले, तेजतर्रार रैलियाँ और उभरते युवा खिलाड़ियों की प्रभावशाली प्रतिभा देखने को मिली।

बैडमिंटन और शतरंज की प्रतियोगिताएँ 13 और 14 दिसंबर को भी जारी रहेंगी। जिनमें सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त इस चैम्पियनशिप में उच्च स्तरीय ऑफिशियेटिंग और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित की गई है। जो एथराइज़ के युवा खिलाड़ियों में अनुशासन, कौशल और खेल भावना विकसित करने के मिशन को और मजबूत करती है।