Monday , December 8 2025

कथक संग बालीवुड क्लासिकल डांस की प्रस्तुति से मचाया धमाल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आशियाना क्षेत्र के स्मृति उपवन में चल रहे हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ सोमवार को मुख्य अतिथि सदस्य शेरोगेसी बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार सुनीता बंसल, आयोजक अरुण प्रताप सिंह, गुंजन वर्मा, रनवीर सिंह एवं हेमू चौरसिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

सांस्कृतिक संध्या में नेचुरल टच वेलफेयर सोसाइटी संस्था की अध्यक्ष स्मृति शर्मा, सचिव प्रदीप कुमार शर्मा के निर्देशन में बाल कलाकारों ने मां सरस्वती की वंदना के बाद बालीवुड क्लासिकल डांस की सुन्दर प्रस्तुति दी। प्रतिभा पाडेंय, आयुषी, शिवाक्ष एवं नंन्दनी की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया।

लखनऊइट्स कनेक्ट के संस्थापक अर्पित वर्मा, सह-संस्थापक रशिका शर्मा के निर्देशन में अक्षिता दीक्षित ने कथक फ्यूजन डांस, डॉ. ख़ुशी राज, प्रखर गुप्ता ने कथक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा। वहीं कबीर ने सुरमई रचनाओं को सुनाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। स्टैंड अप कॉमेडी, शायरी, रैप गायन ने सांस्कृतिक संध्या को गुलजार कर दिया।