लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ऑल इंडिया न्यूज़पेपर एसोसिएशन, आईना द्वारा सामाजिक उत्थान और समाज के लिए समर्पित इमरान कुरैशी के कार्यों को देखते हुए उन्हें दानवीर हिंद के ख़िताब से सम्मानित किया गया। आईना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि विगत कई वर्षों से इमरान कुरैशी द्वारा जिस सेवा भाव से कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय है। इस सम्मान के माध्यम से न सिर्फ समाज के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना, प्रशंसा की गई है। बल्कि आगे भविष्य में इसी तरीके से समाज के प्रति समर्पित होकर उनका सेवा भाव दिखता रहेगा, ऐसी आशा है।

प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीकी ने बताया कि इमरान कुरैशी न सिर्फ समाज के दुर्बल वर्ग के लिए राशन, पानी, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हैं बल्कि गरीब परिवार की बेटी की शादी के लिए उसकी गृहस्थी में इस्तेमाल होने वाला पूरा सामान रियायती दरों पर उपलब्ध कराते हैं।
आईना के प्रदेश अध्यक्ष परमजीत ने इमरान क़ुरैशी का सम्मान करते हुए कहा कि मोहर्रम का जुलूस हो या राम यात्रा, शासन प्रशासन से लेकर धर्मगुरुओं के साथ इमरान कुरेशी का तालमेल काबिले तारीफ है।

आईना के उपाध्यक्ष एन आलम, अनिल सैनी, लइक अहमद आदि पदाधिकारियों ने इमरान कुरैशी को दानवीर हिन्द के ख़िताब से सम्मानित किए जाने पर फूल माला पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर अमन शांति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरैशी ने अजीज सिद्दीकी को समिति का चेयरमैन बनाये जाने की घोषणा की।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal