Tuesday , November 11 2025

दो दिवसीय साहित्यिक सांस्कृतिक समागम “उन्मेष” का भव्य आग़ाज़

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में मंगलवार को दो दिवसीय साहित्यिक सांस्कृतिक समागम “उन्मेष” का आग़ाज़ हुआ। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में राजधानी सहित नज़दीकी जनपदों के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते है। कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग, एकल नृत्य, केश सज्जा, मेहदी, रचनात्मक लेखन, भाषण, काव्यपाठ तथा घट सज्जा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

उन्मेष का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद लखनऊ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना ने किया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उसके पश्चात छात्राओं ने महाविद्यालय के कुलगीत तथा स्वागत गान का सस्वर पाठ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की एनसीसी की कैडेट्स ने अतिथियों को सलामी देकर उनका स्वागत किया।

बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रंगकर्मी और सिने अभिनेता अनिल रस्तोगी ने कहा कि आज के विद्यार्थियों को खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में अवश्य हिस्सा लेना चाहिए। राजधानी में भी फ़िल्में बन रहीं हैं और शिक्षित अभिनेता बेहतर अभिनय करते हैं। उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि वो समय का प्रबंधन करना अवश्य सीखें।

मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना ने कहा कि शिक्षण धर्म जीवन भर रहता है। वर्तमान समय में छात्राओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए अपार अवसर एवं संसाधन उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ के विजयी प्रतिभागियों को विवि में भी मौका दिया जायेगा। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज संगीत खेल शिक्षा आदि क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास हेतु द्वार खुले हैं। ऐसी प्रतियोगिताओं में हार जीत स्वाभाविक है, किंतु हारने वाला भी कहीं न कहीं ख़ुशी प्राप्त करता है। 

कार्यक्रम का सफल और प्रभावी संचालन समारोहक डाक्टर शालिनी श्रीवास्तव ने किया। प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई ने अतिथियों का परिचय देते हुए उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से  विद्यार्थियों के अंदर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव उत्पन्न होता है और वो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं।

धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर शिवानी श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

बुधवार को समापन के अवसर पर राज्यसभा सांसद डाक्टर दिनेश शर्मा, विधान परिषद सदस्य अवनीश सिंह तथा निदेशक उच्च शिक्षा प्रोफेसर अमित भारद्वाज  विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण करेंगे।