Monday , November 10 2025

स्लम क्षेत्र के बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रहे हैं महर्षि यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्लम बस्तियों में रहने वाले गरीब बच्चों, खासकर बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए महर्षि यूनिवर्सिटी के छात्रों ने एक सराहनीय पहल शुरू की है। जिसमें बीबीए फर्स्ट सेमेस्टर के स्टूडेंट्स रिमझिम मिश्रा, तान्या, लक्ष्यलता, अनुभव पाण्डेय, आदित्य निषाद, अनुभव सिंह अहम भूमिका निभा रहे हैं।

वह इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, आईआईएम रोड सहित आसपास के इलाकों में स्थित स्लम बस्तियों में जाकर शिक्षा का महत्व बता रहे हैं। इस पहल से स्लम क्षेत्र की कई बेटियों में पढ़ाई और आत्मनिर्भरता की नई उम्मीद जगी है।

इसी मुहिम के तहत सोमवार को अल्ट्रा फाउंडेशन के बैनर तले इन स्टूडेंट्स ने इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास स्थित स्लम बस्ती में बच्चों से बातचीत की। इस दौरान बच्चों को भोजन भी वितरित किया गया। रिमझिम मिश्रा ने बताया कि सप्ताह में तीन दिन बच्चों की कक्षा लगाकर उन्हें पढ़ाया जाएगा।

स्टूडेंट्स का कहना है कि स्लम एरिया की कई लड़कियाँ स्कूल नहीं जा पातीं, ऐसे में उनकी पढ़ाई और सुरक्षा दोनों ही बड़ी चुनौतियाँ बन जाती हैं। इसी जरूरत को देखते हुए टीम ने नियमित क्लासेस शुरू करने का निर्णय लिया है। यहाँ बच्चियों को शिक्षा के साथ-साथ सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।