Monday , November 10 2025

DPS शहीद पथ में दो दिवसीय “इंक्विजिस्ट 2.O” का समापन 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। छात्रों का बहुमुखी विकास विद्यालय का उद्देश्य है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल शहीद पथ के प्रांगण में दो दिवसीय सहशैक्षणिक कार्यक्रम “इंक्विजिस्ट 2.O” का आयोजन किया गया। विद्यालय की सीईओ स्वाति पाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

विद्यालय की प्रधानचार्या डॉ० मंजू लखनपाल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानचार्या स्वाति सिंह तथा प्रवेश संचालिका दिव्या सिंह भी उपस्थित रहीं। प्रतियोगिताओं में संगीत वादन, नृत्य व कला की प्रतियोगिताएं कराई गई। उनके साथ रोबोटिक्स, एआई और साहित्य से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जो छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करती हैं। प्रतियोगिता के स्तर और आधार को देखकर अपने भविष्य की भावी पीढ़ी पर गर्व होना स्वाभाविक है। इस लक्ष्य में विद्यालय का योगदान महत्वपूर्ण है।