लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय समाज दल के तत्वावधान में विमुक्ति दिवस के अवसर पर राजभर, लोधी, निषाद, पासी विमुक्ति जनजातियों के विकास के लिये उ०प्र० सरकार से कई विषयों पर मांग रखी गयी। प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में भारतीय समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण राजभर ने कहाकि ब्रिटिश हुकुमत के दौरान उत्तर प्रदेश की वह जातियां जो अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बड़े पैमाने पर विद्रोह करती थीं व तालुकेदार व नवाब इन जातियों को अपनी सेना में रखकर अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह कराने का कार्य करते थे, जिसके कारण अंग्रेज अपने को असुरक्षित महसूस किया करते थे। अतः उनका दमन करने के लिए एक काला कानून लाये, जिसे इतिहास में क्रिमिनल ट्राइव एक्ट 1871 के नाम से जानते हैं।
उन्होंने कहा कि 1871 से लेकर 1924 तक भिन्न-भिन्न खतरनाक (13) कानून बनाकर राजभर लोधी, निषाद, पासी समाज को मरणासन्न स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। इनकी संस्कृति और सभ्यता का भी पतन कर दिया, जिससे यह समाज पशुमय की स्थिति में हो गया। इस एक्ट के तहत इनकी जमीनें व आजादी छीन ली गयी तथा इनसे शिक्षा का अधिकार छीन लिया गया। इस एक्ट के तहत इस समाज में पैदा होने वाला हर शिशु जन्मजात अपराधी घोषित हो जाता था। इनका स्थान जेल कालापानी व फांसी की सजा होती थीं। जिससे यह समाज जंगलों की ओर पलायन करने लगा तथा नदी नालों के किनारे रहने के लिये विवश हो गया और सामाजिकता से कट गया। यही कारण है कि आजादी के 78 वर्षों बाद भी यह समाज की मुख्य धारा से वंचित है।
इसलिए इस समाज के आर्थिक, राजनैतिक, शैक्षिक उत्थान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से हम माँग करते हैं कि विमुक्ति जन-जाति आरक्षण 12.5 प्रतिशत आरक्षण लागू करें तथा विमुक्ति जन जातियों के पूर्वजों ने देश की आजादी के लिये जेल, काला पानी व फाँसी की सजा बड़े पैमाने पर झेली है। इसलिए आज उनके वंशजों को सेनानी पेंशन व मान-सम्मान का दर्जा दें। ताकि इस समाज का उत्थान सम्भव हो सके।
प्रेस वार्ता में भारतीय समाज दल के राष्ट्रीय महासचिव सुशील कुमार पाण्डेय, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप कुमार मिश्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सिद्दी खान, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुहेलदेव सेना, गौरव कुमार वर्मा, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष प्रीति वर्मा, राष्ट्रीय सलाहकार रामदयाल कश्यप, लखनऊ मण्डल अध्यक्ष हरिकृष्ण पासी, लखनऊ महानगर अध्यक्ष मोहित मिश्रा, प्रदीप पाण्डेय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष हरिकृष्ण पासी व संचालन प्रदीप मिश्रा ने किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal