Tuesday , September 30 2025

Bank Of Baroda : ‘बड़ौदा एमडिजिनेक्स्ट’ मोबाइल ऐप की शुरुआत


  • कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी बेहतर नकदी प्रबंधन सेवाएं
  • बैंक अब नकदी प्रबंधन सेवाओं के लिए विशिष्ट ऐप की सुविधा देने वाले भारत के चुनिंदा बैंकों में शुमार 

मुंबई (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने आज बड़ौदा कैश मैनेजमेंट सर्विसेज (BCMS) का उपयोग करने वाले बैंक के कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए नकदी प्रबंधन सेवा से संबंधित एक विशिष्ट ऐप बड़ौदा एमडिजिनेक्स्ट मोबाइल ऐप की शुरुआत करने की घोषणा की। इससे बैंक ऑफ़ बड़ौदा भारत के उन चुनिंदा बैंकों में शामिल हो गया है, जिन्होंने कॉरपोरेट्स की नकदी प्रबंधन संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए विशिष्ट ऐप की पेशकश की है। कई महत्वपूर्ण भुगतान प्रणालियों की पेशकश के साथ, बड़ौदा एमडिजिनेक्स्ट मोबाइल ऐप कॉर्पोरेट्स के वर्किंग कैपिटल एवं कैश फ़्लो प्रबंधन के तरीके को बदलते हुए उनके लेनदेन में तेजी लाएगा जिससे वे अधिक दक्षता के साथ अपने व्यवसाय को संचालित कर पाएंगे।  

अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित बड़ौदा एमडिजिनेक्स्ट मोबाइल ऐप को कॉर्पोरेट्स के लिए सुचारु नकदी प्रबंधन और सुव्यवस्थित वर्कफ़्लो के हिसाब से तैयार किया गया है। उपयोगी और उन्नत वित्तीय टूल्स तक 24×7 एक्सेस के माध्यम से यह ऐप कॉर्पोरेट ग्राहकों को कभी भी, कहीं भी त्वरित और बेहतर वित्तीय निर्णय लेने में सहायता करता है। 

ऐप के शुभारंभ के अवसर पर बात करते हुए, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी देबदत्त चांद ने कहा, “कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए  बड़ौदा एमडिजिनेक्स्ट मोबाइल ऐप की शुरुआत के साथ, श्रेष्ठ नकदी प्रबंधन और बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते हुए हम कॉर्पोरेट ग्राहकों को बेहतरीन ग्राहक अनुभव प्रदान करने जा रहे हैं। यह ऐप एक यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस, अत्याधुनिक टूल्स एवं विशिष्टताओं तथा बाधारहित लेनदेन के साथ-साथ, हमारे ग्राहकों को विस्तृत इनसाइट्स भी प्रदान करेगा जो उन्हें प्रतिस्पर्धी व्यावसायिक परिदृश्य में प्रतिस्पर्धियों से एक कदम आगे रहने में मदद करेगा। 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक ललित त्यागी ने कहा, “बड़ौदा एमडिजिनेक्स्ट” मोबाइल ऐप की शुरुआत नकदी प्रबंधन सेवाओं की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील स्तंभ है, जो नवोन्मेषी और भविष्य के लिए तैयार डिजिटल सोल्यूशंस प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। भारत में कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए एक विश्वसनीय बैंकिंग साझेदार के रूप में, यह ऐप हमारे कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए कैश फ्लो प्रबंधन के क्षेत्र में सुविधा, दक्षता और नियंत्रण में वृद्धि करेगा।”

बड़ौदा एमडिजिनेक्स्ट मोबाइल ऐप में उपलब्ध कराई जा रही विशिष्टताएँ और सुविधाएं

• वन-टू-वन लेनदेन और ऑथोराइजेशन

• बल्क अपलोड को अधिकृत करना और अस्वीकृत करना

• एंड-टू-एंड लेनदेन और वर्कफ्लो ट्रैकिंग

• लेन-देन की स्थिति के बारे में रियल टाइम में पूछताछ करना

• लघु विवरणी और खाता सारांश का एक्सेस 

• समूह की सभी इकाइयों का समेकित डैशबोर्ड 

• ओटीपी सत्यापन और 3-फैक्टर प्रमाणीकरण के साथ बेहतर सुरक्षा 

बड़ौदा एमडिजिनेक्स्ट मोबाइल ऐप फिलहाल एंड्रॉयड पर उपलब्ध है और जल्द ही इसे आईओएस पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।