मुंबई (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शेमारू उमंग पर ‘मैं दिल तुम धड़कन’ में इमोशनल सफर के लिए तैयार हो जाइए! इस नए एपिसोड में दर्शकों को एक चौंकाने वाला मोड़ देखने को मिलेगा जब वृंदा (राधिका मुथुकुमार द्वारा निभाया गया किरदार) एक ऐसे शिशु जो जन्म देती हैं जो ज़िन्दगी की लड़ाई हार जाता है, जिससे उनका परिवार टूट जाता है।
उसी समय, केशव की पत्नी दीपिका ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया है, लेकिन वह अपने सपनों और एक मां की जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाने को लेकर संघर्ष कर रही हैं। वह तनाव में आकर डॉक्टर को अपने बच्चे से छुटकारा दिलाने की बात कहती है, क्योंकि उसके सपने मां बनने से ज्यादा बड़े हैं। कहानी में एक नया मोड़ तब आता है जब डॉक्टर वृंदा की जान बचाने के लिए उनकी सास को नवजात शिशु की अदला-बदली का सुझाव देते हैं।
वृंदा के किरदार के बारे में बताते हुए अभिनेत्री राधिका मुथुकुमार ने कहा, “यह भाव वाकई में दिल तोड़ने वाला है जब एक मां अपना बच्चा खो देती है और मैं एक ऐसे किरदार को निभा रही हूं, जिसे एक दुर्घटना के कारण ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है जहां वृंदा के होने वाले बच्चे की जान पर खतरा मंडराने लगता है। जब यह सीन मुझे बताया गया, तो मैं उन सभी महिलाओं के लिए सहानुभूति महसूस कर रही थी जो ऐसी परिस्थितियों का सामना कर चुकी हैं। बच्चे को खोने का दुःख और इसका दर्द कल्पना से परे है और भगवान किसी भी मां को ऐसा संघर्ष न दें। मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शकों को इस शो की कहानी और मेरा किरदार जरूर पसंद आएगा।”
देखिए कैसे यह फैसला वृंदा, दीपिका, केशव (जोहेब सिद्दीकी द्वारा निभाया गया किरदार) और बच्चे पर क्या असर डालेगा? ‘मैं दिल तुम धड़कन’ एक मां के असली मायने को बखूबी दर्शाता है, साथ ही यह महसूस भी कराता है कि एक मां और बच्चे के मजबूत बंधन के लिए खून का रिश्ता होना जरूरी नहीं है।
इस दिल छू लेने वाली कहानी को देखें ‘मैं दिल तुम धड़कन’ शो के साथ हर सोमवार से शनिवार, रात 8:30 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर!
l