लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज के “अटल अंजुरी“ क्लब द्वारा दीपोत्सव 2025 का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा सजाई गई रंगोली के चारों ओर दीप प्रज्वलन कर तथा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में छात्राएं ऊर्जा से भरी हुई है महाविद्यालय के शिक्षक उनकी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग कर रहें है।

इस अवसर पर छात्राओं द्वारा गृह निर्मित खाद्य पदार्थों दीपो तथा अन्य सजावटी वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई। उनके स्टॉलों पर भारी भीड़ देखी गई। अटल अंजुरी क्लब की संयोजक वरिष्ठ शिक्षक डाक्टर शालिनी श्रीवास्तव के कुशल संयोजन में सभी कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

इसी श्रृंखला में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता तथा रामायण थीम पर आधारित नृत्य ने दर्शकों को आनंदित किया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत “राम आयेंगे राम आयेंगे“ पर भावपूर्ण नृत्य और सीता स्वयंवर के मंचन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा ने किया। इस अवसर पर अटल अंजुरी क्लब की सदस्य प्रोफ़ेसर शिवानी श्रीवास्तव, प्रोफ़ेसर विनीता लाल, प्रोफ़ेसर क्रांति सिंह, डाक्टर श्वेता भारद्वाज, डाक्टर भास्कर शर्मा सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।

धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर शिवानी श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने “इतनी शक्ति हमे देना दाता“ का मधुर गायन भी किया।कार्यक्रम का आनंद उस वक्त और बढ़ गया जब प्राचार्य सहित अधिकांश शिक्षकों, कर्मचारियों ने दीपावली से जुड़े गीत कहानी संस्मरण भजन आदि प्रस्तुत किए।