Wednesday , October 15 2025

PhonePe : धनतेरस पर डिजिटल गोल्ड पर पाएं शानदार कैशबैक ऑफर

इस फेस्टिव सीजन पर यूजर्स पा सकते हैं ₹2000 तक का फ़्लैट 2% कैशबैक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। धनतेरस के शुभ अवसर पर फोनपे ने अपने ग्राहकों के लिए 24K डिजिटल गोल्ड की खरीद पर रोमांचक कैशबैक ऑफर्स की घोषणा की है। फ़ोनपे से न्यूनतम ₹2000 तक का डिजिटल गोल्ड खरीदने पर यूजर्स 2% का फ्लैट कैशबैक (₹2000 तक) प्राप्त कर सकते हैं। यह ऑफ़र 18 अक्टूबर, 2025 को केवल वन-टाइम ट्रांजेक्शन पर लागू होगा (जो कि प्रति यूजर के लिए एक बार वैलिड होगा)।

यूजर फ़ोनपे प्लेटफ़ॉर्म पर MMTC-PAMP, सेफगोल्ड और कैरेटलेन जैसी डिजिटल गोल्ड क्षेत्र की अग्रणी और विश्वसनीय कंपनियों से 99.99% शुद्धता-प्रमाणित 24 कैरेट डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। पूरे भारत में 1.6 करोड़ से ज़्यादा ग्राहकों ने फ़ोनपे प्लेटफ़ॉर्म पर उच्च शुद्धता वाला 24 कैरेट गोल्ड खरीदा है।

वन-टाइम शॉपिंग के अलावा, फ़ोनपे यूजर्स को डेली या मंथली SIP के माध्यम से डिजिटल रूप से गोल्ड में निवेश करने की सुविधा भी देता है और ग्राहकों को व्यवस्थित रूप से लंबे समय के लिए निवेश करने में मदद करता है। ग्राहकों के पास किसी भी राशि (5 रुपये जैसी कम राशि से शुरू) से निवेश करने और अपने गोल्ड को कभी भी बेचने की सुविधा भी है, और यह राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगी।