लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के कोर कमेटी के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में संगठन मुख्यालय विधायक निवास दारुलशफा में हुई। समस्त पदाधिकारियों से वार्ता के बाद संगठन अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहाकि इंदिरानगर एवं राजाजीपुरम क्षेत्रों में आवासीय क्षेत्रों में चल रही व्यवसायिक गतिविधियों पर आवास विकास परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा की जा रही थी सीलिंग की कार्यवाही के संदर्भ में भू उपयोग परिवर्तन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की जाएगी। उन्हें बताया जाएगा की समस्त व्यापारी अपनी व्यवसायिक गतिविधियों को सरकार को विभिन्न प्रकार के राजस्व देकर संचालित कर रहे हैं। बिजली का बिल, व्यवसायिक हाउस टैक्स, व्यवसायिक जीएसटी, आयकर, मंडी शुल्क सहित सभी प्रकार के करों का भुगतान कर रहे हैं। व्यापारियों की मांग सिर्फ यही है कि जैसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भू उपयोग परिवर्तन के लिए शमन शुल्क योजना लाई गई थी, उसी योजना को पुनः लागू कर दिया जाए। ताकि सरकार को राजस्व ही मिलता रहे।लोगों का रोजगार भी बचा रहे और उनके परिवार का भरण पोषण होता रहे। संदीप बंसल ने कहाकि इस संदर्भ में व्यापार मंडल स्वयं न्यायालय में एक पक्ष बनने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। प्रदेश आवास विकास परिषद के आयुक्त रणवीर प्रसाद से भी भेंट की जा चुकी है। बैठक में प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ महामंत्री सुरेश छाबलानी, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, युवा नगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा, महामंत्री राजीव ककड़, शुभम् मौर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पदम् जैन, दीपेश गुप्ता, राजीव अरोड़ा, आदित्य कमल सक्सेना, हिना सिराज खान, संजय मोदी सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal