लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लक्ष्मण नगरी में गोमा तट पर स्थित पंडित गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन में चल रहा 15 दिवसीय विशाल उत्तरायणी कौथिग 2026 का समापन हर्ष, उल्लास के साथ संपन्न हुआ। अंतिम दिन बुधवार को सुबह से ही पर्वतीय महापरिषद के पदाधिकारियों, कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों से आए आगंतुकों का जमावड़ा लगा रहा। जो आगंतुक अब तक उत्तराखण्डी खाद्य सामग्री एवं अन्य उत्पादों की खरीदारी नहीं कर पाए थे, वे अंतिम अवसर होने के कारण स्टॉलों पर जमकर खरीदारी करते नजर आए।

उत्तरायणी कौथिग 2026 का औपचारिक समापन मुख्य अतिथि विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव के करकमलों से किया गया। इस अवसर पर संयोजक के.एन. चन्दोला, अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी एवं महासचिव महेन्द्र सिंह रावत द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया।

मेले के आयोजकों का कहना था कि उत्तरायणी कौथिग की सतरंगी संस्कृति, उत्साही आगंतुकों का हर्षोल्लास और आयोजन से जुड़ी जिम्मेदारियों के बीच 15 दिन कैसे बीत गए, इसका अहसास ही नहीं हुआ। सफल आयोजन की खुशी और कौथिग के विदा होने की मायूसी का संगम हर चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था।
स्टार नाइट में लोकसंस्कृति की छटा
समापन दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष श्रृंखला के अंतर्गत भव्य स्टार नाइट का आयोजन किया गया। इसमें लोकगायक राकेश खनवाल, फौजी ललित मोहन जोशी, हेमा नेगी करासी, हरू जोशी एवं लोकअभिनायक लच्छू ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हेमा नेगी करासी द्वारा प्रस्तुत गीत “भगवान बद्रीविशाल स्तुति”, “जाग नंदा पाणी का पैडलौं, जाग नंदा ह्यू का हिवालौ”, “ऊँचा डांडा कांठ मां तेरा तम्बू तड़िग्या”, “मेरी बामणी बामणी” एवं “धन हो तुम्हारी जजमनी” को श्रोताओं ने खूब सराहा।

समापन अवसर पर खेल, मेधावी छात्र-छात्रा, वृद्ध दंपति, गायन, नृत्य, चित्रकला, व्यंजन-खानपान, निबंध, ऐपण, छपेली एवं झोड़ा सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही सामाजिक विभूतियों, पर्वतीय महापरिषद के पदाधिकारियों, कर्मठ कार्यकर्ताओं, क्षेत्रीय शाखाओं एवं रामलीला समितियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। फुटबॉल खिलाड़ी हेमा पाठक सहित 25 विशिष्ट जनों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए रजत जयंती अवार्ड से सम्मानित किया गया।

पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी ने रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत आयोजित 15 दिवसीय उत्तरायणी कौथिग की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शासन-प्रशासन, समस्त पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं का आभार जताया। महासचिव महेन्द्र सिंह रावत ने आगंतुकों एवं सांस्कृतिक कलाकारों का 15 दिनों तक मेले में निरंतर रौनक बनाए रखने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी को बेस्ट अचीवर तथा महासचिव महेन्द्र सिंह रावत को श्रेष्ठतम परिकल्पनाकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मीडिया सलाहकार हरीश काण्डपाल और मीडिया प्रभारी भुवन जहाँवासी ने बेहतरीन कवरेज और सहयोग के लिए समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का आभार जताया।
इन सहयोगियों का रहा विशेष योगदान
मेले को सफल बनाने में मोहन सिंह मोना, विशन दत्त जोशी, कृपाल सिंह रावत, महेन्द्र सिंह मेहता, लक्ष्मण सिंह धामी, आनंद भण्डारी, के.एन. पाण्डेय, शंकर पाण्डेय, बसंत भट्ट, महेन्द्र पंत, गोविन्द बोरा, देवेन्द्र मिश्रा, उमेद सिंह द्योपा, ख्याली सिंह, आनंद कपकोटी, गोपाल सिंह गैलाकोटी, हरीश काण्डपाल, भुवन जहाँवासी, पी.सी. पंत, एन.के. उपाध्याय, डॉ. आर.सी. पंत, डी.डी. नयाल, सुमन रावत, मंजू पडेलिया, जानकी अधिकारी, चित्रा काण्डपाल, गोविन्द पाठक, के.एन. पाठक, लक्ष्मण सिंह भण्डारी, पुष्कर नयाल, जितेन्द्र उपाध्याय, लाबीर सिंह बिष्ट, डी.एस. बोरा, राजेन्द्र सिंह कनवाल, प्रेम सिंह फर्सवाण, कैलाश बिनवाल, सुनील किमोठी, संजय पाण्डेय, वीरेन्द्र आर्या, प्रदीप बिष्ट सहित अनेक लोगों का सराहनीय सहयोग रहा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal