Tuesday , January 27 2026

बाल निकुंज : अंतर्शाखीय नृत्य प्रतियोगिता में दिखी देशभक्ति की झलक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज की अंतर्शाखीय नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 3, 4 एवं 5 के कुल 26 नृत्य समूहों के 520 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

जिसमें स्टूडेंट्स ने “है प्रीति जहाँ की रीति सदा”, “ओ देश मेरे”, “संदेशे आते हैं”, “जय जवान जय किसान”, “मैं इतिहास हुआ” सहित अनेक गीतों पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुतियों से सभागार को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।


प्रतियोगिता के निर्णायक राजीव प्रकाश के निष्पक्ष निर्णय को सभी ने सराहा। कक्षा 3 में गर्ल्स विंग को नवरस थीम पर आधारित प्रस्तुति के लिए प्रथम, डे बोर्डिंग शाखा को द्वितीय एवं बेलीगारद शाखा को तृतीय स्थान मिला। कक्षा 4 में गर्ल्स विंग प्रथम, पलटन छावनी शाखा द्वितीय तथा बेलीगारद शाखा तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 5 में गर्ल्स विंग ने प्रथम, बॉयज विंग ने द्वितीय एवं पलटन छावनी शाखा ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद डॉ. पंकज गोयल (प्रोफेसर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान) ने विजेताओं को पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया।

तिरंगा रैली, झंडारोहण व भाषण प्रतियोगिताओं से सभी शाखाओं में राष्ट्रभक्ति का उत्सव

गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी, अलीगंज में भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। वहीं बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज की सभी शाखाओं में झंडारोहण, संविधान पर व्याख्यान एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्यों द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल, प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्य एवं बड़ी संख्या में शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।