लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आंचलिक विज्ञान नगरी में 28 जनवरी को नॉलेज ऑन स्फियर (Knowledge on Sphere – KOS) सुविधा का उद्घाटन होगा। यह अत्याधुनिक शैक्षणिक सुविधा विज्ञान संप्रेषण को सशक्त बनाने तथा विद्यार्थियों एवं आम जनता को एक इमर्सिव शिक्षण अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित की गई है।
नॉलेज ऑन स्फियर के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, बतौर विशिष्ट अतिथि लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ. नीरज बोरा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी (निदेशक, सीएसआईआर–सीमैप, लखनऊ) तथा नंदिनी हरिनाथ, उपनिदेशक (इसरो–इस्ट्रैक, बेंगलुरू) की गरिमामयी उपस्थिति भी रहेगी।
नॉलेज ऑन स्फियर (KOS) एक उन्नत डिजिटल विज़ुअलाइज़ेशन प्रणाली है, जिसमें एक बड़े लटके हुए गोलाकार स्क्रीन पर वैज्ञानिक आँकड़ों का प्रदर्शन किया जाता है। यह पृथ्वी एवं अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित विभिन्न घटनाओं जैसे पृथ्वी का घूर्णन, महासागर, महाद्वीप, जलवायु प्रतिरूप, मौसम प्रणाली तथा चंद्रमा, मंगल और अन्य खगोलीय पिंडों की गति का वास्तविक समय में दृश्यांकन करने में सक्षम है। यह सुविधा उच्च-रिज़ॉल्यूशन गोलाकार प्रोजेक्शन तकनीक का उपयोग करते हुए चित्रों, वीडियो, लाइव डेटा तथा सिमुलेशन को आकर्षक और सरल रूप में प्रस्तुत करती है।
आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ में नॉलेज ऑन स्फियर की स्थापना वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने और अनुभवात्मक शिक्षा को प्रोत्साहित करने के निरंतर प्रयासों के अंतर्गत की गई है। यह सुविधा जटिल वैज्ञानिक अवधारणाओं को सरल बनाकर उन्हें दृश्यात्मक, रोचक एवं सुलभ रूप में प्रस्तुत करने का एक सशक्त माध्यम सिद्ध होगी, विशेषकर छात्रों के लिए। नॉलेज ऑन स्फियर का आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ की अनौपचारिक विज्ञान शिक्षा के केंद्र के रूप में भूमिका को और अधिक सुदृढ़ करेगा तथा आगंतुकों में जिज्ञासा, आलोचनात्मक सोच और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि को प्रेरित करेगा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal