मेट्रो की विशेष यात्रा के दौरान बालिकाओं ने दिया बालिका शिक्षा का संदेश
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) द्वारा हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर वंचित वर्ग की बालिकाओं के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘बालिका शिक्षा’ के महत्व को रेखांकित करते हुए एक प्रभावशाली नाटक तथा उत्साहपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने उपस्थित यात्रियों और दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ दिया।

लखनऊ मेट्रो के सहयोग से नवचेतना एकेडमी से जुड़ीं वंचित वर्ग की बालिकाओं ने स्टेशन परिसर में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से बालिकाओं ने शिक्षा के अधिकार, आत्मनिर्भरता और समान अवसरों का संदेश दिया। उनकी प्रस्तुतियों में आत्मविश्वास, प्रतिभा और सृजनात्मकता स्पष्ट रूप से झलकती नजर आई, जिसे दर्शकों ने तालियों के साथ सराहा।

कार्यक्रम के समापन के बाद बालिकाओं को विशेष मेट्रो यात्रा कराई गई। यह अनुभव उनके लिए खास रहा, क्योंकि लखनऊ मेट्रो की भव्यता को अब तक केवल दूर से देखने वाली ये बालिकाएं पहली बार इसके भीतर सफर कर रोमांचित दिखीं। इस पहल से बालिकाओं में न केवल सार्वजनिक परिवहन के प्रति जागरूकता बढ़ी, बल्कि आत्मविश्वास और उत्साह का भी संचार हुआ।


UPMRC अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से मेट्रो स्टेशन को केवल परिवहन का माध्यम ही नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता और समावेशन का मंच बनाने का प्रयास किया जा रहा है। बालिकाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण समाज की प्रगति की नींव है, और इसी उद्देश्य से यह आयोजन किया गया।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय बालिका दिवस प्रतिवर्ष 24 जनवरी को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत वर्ष 2008 में भारत सरकार द्वारा की गई थी। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य समाज में बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, ताकि उन्हें समान अवसर और सुरक्षित भविष्य मिल सके।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal