Saturday , January 24 2026

बाल निकुंज : सभी शाखाओं में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई बसंत पंचमी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज की सभी शाखाओं में बसंत पंचमी का पावन पर्व श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रत्येक शाखा में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई, जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।

बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल, पलटन छावनी शाखा में प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल, आयुष जायसवाल, कोषाध्यक्ष अलका जायसवाल, प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला सहित सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर विद्या, विवेक और सद्बुद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया।

बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी, अलीगंज शाखा में आयुष जायसवाल, प्रधानाचार्या अनूप कुमारी शुक्ला एवं कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा की उपस्थिति में पूजा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पंडित जी के मंत्रोच्चारण के साथ विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मां सरस्वती की आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर लेखा पंजिका की पूजा की गई तथा बच्चों ने अपने साथ लाए पुष्प, पेन, पेंसिल, कॉपी और किताबें मां सरस्वती के चरणों में अर्पित कर ज्ञानदायिनी माता से विद्या का आशीर्वाद मांगा। पूजा उपरांत प्रसाद ग्रहण कर सभी भावविभोर नजर आए।

वहीं बाल निकुंज इंटर कॉलेज, मोहिबुल्लापुर की तीनों शाखाओं में एमडी एच.एन. जायसवाल, प्रधानाचार्या भगवती भंडारी, उप प्रधानाचार्या अनीता मौर्या की उपस्थिति में पंडित आशीष त्रिपाठी द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजा सम्पन्न कराई गई। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने श्रद्धापूर्वक मां सरस्वती की आराधना की और प्रसाद ग्रहण कर आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति की।

बसंत पंचमी के इस पावन अवसर पर सभी शाखाओं में भक्ति, अनुशासन और सांस्कृतिक परंपराओं की सुंदर झलक देखने को मिली।