Friday , January 23 2026

मनुष्य के जीवन को संस्कारित एवं सार्थक बनाती है शिक्षा : प्रवीण

गोंडा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विद्या मंदिर एवं सरस्वती बालिका विद्या मंदिर गोंडा द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती के पूजन एवं नन्हे बच्चों के विद्या आरंभ संस्कार का पावन कार्यक्रम श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

इस अवसर पर छोटे बच्चों को अक्षर लेखन कराकर उनके शैक्षणिक जीवन की विधिवत शुरुआत कराई गई। उपस्थित अभिभावकों ने अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए माँ सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान भजन, सरस्वती वंदना एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रवीण ने कहा कि शिक्षा मनुष्य के जीवन को संस्कारित एवं सार्थक बनाती है। विद्या आरंभ संस्कार भारतीय संस्कृति की एक महत्वपूर्ण परंपरा है। जिला कार्यवाह अश्वनी शुक्ल ने सभी को शुभकामनायें दी। 

मुख्य यजमान के रूप मे प्रबंधक राजेंद्र सिँह खुराना संकुल प्रमुख प्रधानाचार्य रवि कुमार शुक्ल, उमा शंकर तिवारी, पुष्पा मिश्रा रही। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रचारक सतीश, नगर प्रचारक अमित  सहित विद्यालय के आचार्यगण, विद्यार्थी, अभिभावक एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा।