तीन बच्चे अस्पताल में भर्ती, बुजुर्ग हायर सेंटर रेफर, जगह-जगह लीकेज के कारण नालियों का गंदा पानी पाइप में मिल रहा भोपाल : मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पीने के पानी के कारण मौतों का सिलसिला अभी थमा भी नहीं था कि महू में भी लोग स्वास्थ्य संकट का सामना करने काे विवश हैं। शहर से लगभग 20-25 किलोमीटर दूर पत्ती बाजार और मोती महल इलाके में दूषित पानी पीने के कारण पिछले 10-15 दिनों में करीब 25 लोग बीमार हो चुके हैं। इनमें अधिकांश बच्चे हैं।महू के रहवासियों का कहना है कि वे लंबे समय से गंदे पानी की समस्या लेकर अधिकारियों को अवगत करा रहे थे, लेकिन समय पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों ने बताया कि इलाके में पेयजल पाइपलाइन सीधे नालियों के पास से गुजर रही है और जगह-जगह लीकेज के कारण नालियों का गंदा पानी पाइप में मिला हुआ है। इस वजह से नलों से गाद और बदबूदार पानी निकल रहा है और इसी पानी के सेवन से इलाके में बीमारियां फैल रही हैं। लंबे समय तक इस समस्या की अनदेखी ने स्थानीय लोगों में भारी असंतोष और आक्रोश पैदा कर दिया है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि चंदर मार्ग से शुरू हुआ गंदा पानी अब मोती महल तक पहुंच चुका है। नलों से मटमैला और बदबूदार पानी आ रहा है, जिससे बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है और उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है। मिठोरा परिवार के छह बच्चे, 11 साल की वाणी से लेकर 19 साल के भावेश तक कई दिनों से बीमार हैं। वहीं, 12वीं की छात्रा अलीना पीलिया संक्रमण के कारण प्री-बोर्ड की परीक्षा नहीं दे सकी। छोटे बच्चे जैसे 9 साल की लक्षिता और 12 साल का गीतांश भी पीलिया से जूझ रहे हैं। इस समय कुछ गंभीर लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति पर निगरानी बढ़ा दी है।महू के मोतीमहल इलाके के रहवासी आदर्श (5 वर्ष), कृशु (4 वर्ष) और यथार्थ (10 वर्ष) की हालत बिगड़ने पर उन्हें रेडक्रॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा, बुजुर्ग जगदीश चौहान को लिवर में संक्रमण पाए जाने के कारण अधिक बेहतर उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है।माहौल बिगड़ने के बाद प्रशासन ने तुरंत कदम उठाए हैं। एसडीएम राकेश परमार और तहसीलदार विवेक सोनी ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पानी के सैंपल लेकर जांच करने के निर्देश दिए हैं। महू बीएमओ डॉ. योगेश सिंगारे के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर सर्वे कर रही हैं। फिलहाल तीन बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि अन्य मरीजों का इलाज घर पर किया जा रहा है।गाैरतलब है कि दूषित पानी से बीमारी फैलने की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर गुरुवार रात पत्ती बाजार और मोती महल के प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचीं। उन्होंने बीमार बच्चों और अन्य मरीजों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया। विधायक ने स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल इलाज और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। दूषित पानी की सप्लाई रोकी जाए और वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था बनाई जाए। इसके अलावा, उन्होंने पानी सप्लाई लाइन की तकनीकी जांच कर स्थायी समाधान देने का भरोसा भी दिया।—————————–
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal