सिलीगुड़ी : इंडियन आइडल सीजन 3 के विजेता और वेब सीरीज पाताल लोक-2 में नजर आए एक्टर-सिंगर प्रशांत तमांग का पार्थिव शरीर सोमवार को ताबूत में बंद अवस्था में बागडोगरा एयरपोर्ट लाया गया। जैसे ही उनका शव एयरपोर्ट पहुंचा, वहां मौजूद परिवार के सदस्य फूट-फूट कर रो पड़े। इससे वहां का पूरा माहौल गमगीन हाे गया।दार्जिलिंग निवासी प्रशांत तामांग ने अपनी मधुर आवाज से देशभर के लोगों का दिल जीता था। उनके अचानक निधन से पहाड़ क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।सोमवार काे बागडोगरा एयरपोर्ट पर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट, जीटीए के मुख्य कार्यकारी अनित थापा, दार्जिलिंग के विधायक नीरज ज़िम्बा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि, रविवार को दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से प्रशांत तामांग का निधन हो गया था। उनके निधन की खबर फैलते ही पूरा पहाड़ शोक में डूब गया। उन्होंने हिंदी के साथ-साथ नेपाली भाषा में भी कई लोकप्रिय गीत गाए थे और कई वेब सीरीज में अभिनय भी किया था।सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि, प्रशांत तामांग का जाना देश, राज्य और पहाड़ के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी आवाज ने एक समय गोरखा समाज को एकजुट किया था।——————–
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal