Thursday , January 8 2026

‘धुरंधर’ के कमाई में आई गिरावट

आदित्य धर के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ ने दिसंबर, 2025 में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया था। नए साल 2026 की शुरुआत में भी फिल्म की कमाई का सिलसिला जारी रहा, लेकिन अब वीकडेज में लौटते ही इसकी रफ्तार थोड़ी थमती नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर, अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ के लिए हालात और भी मुश्किल होते दिख रहे हैं, क्योंकि पहले ही हफ्ते में फिल्म की कमाई औंधे मुंह गिर गई है।32वें दिन धुरंधर’ की कमाई में आई गिरावटसैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने रिलीज के 32वें दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 4.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यह अब तक का फिल्म का सबसे कम सिंगल-डे कलेक्शन है। इसके साथ ही भारत में फिल्म की कुल कमाई 776.75 करोड़ तक पहुंच गई है। हालांकि, वर्ल्डवाइड स्तर पर फिल्म का जलवा बरकरार है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘धुरंधर’ दुनियाभर में 1,240 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना अहम भूमिकाओं में हैं।पहले ही हफ्ते में लड़खड़ाई ‘इक्कीस’मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘इक्कीस’ को कारोबारी दिनों में आते ही बड़ा झटका लगा है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के 5वें दिन महज 1.35 करोड़ कमाए हैं। इसके साथ ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल कलेक्शन 1.50 करोड़ हो गया है।गौरतलब है कि, ‘इक्कीस’ को पहले 25 दिसंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के दबदबे से बचाने के लिए इसे पहली जनवरी, 2026 पर शिफ्ट किया गया। हालांकि, रिलीज डेट बदलने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती ही नजर आ रही है।यह फिल्म सेना में सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल के जीवन पर आधारित है। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बसंतर की लड़ाई में अरुण खेतरपाल मात्र 21 साल में शहीद हुए थे। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन तथा दिनेश विजान व बिन्नी पड्डा ने इसका निर्माण किया है। फिल्म की मुख्य भूमिका में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के साथ नवाेदित अभिनेता अगस्त्य नंदा शहीद अरुण खेतरपाल की भूमिका में हैं। वहीं नवाेदित अभिनेत्री सिमर भाटिया के अलावा फिल्म में जयदीप अहलावत, असरानी, विवान शाह, सिकंदर खेर, राहुल देव, जाकिर हुसैन आदि अहम भूमिका में हैं।—————–