Thursday , January 8 2026

हंसी के साथ ग्रहों की टक्कर, ‘राहु केतु’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

जी स्टूडियोज और बीलाइव प्रोडक्शन्स की फिल्म ‘राहु केतु’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है। ट्रेलर साफ संकेत देता है कि यह फिल्म दर्शकों को एक ऐसे अनोखे सफर पर ले जाने वाली है, जहां पौराणिक कथाएं आज के दौर की अफरातफरी से टकराती हैं और हंसी-मस्ती के बीच एक गहरा कॉस्मिक संदेश उभरकर सामने आता है। चुटीले डायलॉग्स, ह्यूमर और दमदार परफॉर्मेंस के दम पर ट्रेलर एक ऐसी फिल्म का वादा करता है, जो मनोरंजन के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करेगी।ट्रेलर की शुरुआत पीयूष मिश्रा की प्रभावशाली आवाज से होती है, जो राहु और केतु के पौराणिक महत्व को अपनी खास कहानी कहने की शैली में पेश करते हैं। उनकी आवाज कहानी को लोककथाओं की जड़ों से जोड़ते हुए उस दुनिया की नींव रखती है, जहां प्राचीन मान्यताएं आधुनिक उलझनों से टकराती नजर आती हैं। यह सेट-अप फिल्म के टोन और थीम को शुरुआत में ही मजबूती देता है।पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा इस फिल्म की कमान संभालते दिखाई देते हैं। दोनों की कॉमिक टाइमिंग और आपसी केमिस्ट्री ट्रेलर में ही असर छोड़ जाती है। पुलकित अपने किरदार में आकर्षण, चालाकी और असमंजस लेकर आते हैं, जबकि वरुण शर्मा अपने सिचुएशनल और फिजिकल ह्यूमर से एक बार फिर साबित करते हैं कि कॉमेडी उनका सबसे मजबूत पक्ष है।फिल्म को लेकर पुलकित सम्राट कहते हैं कि फैंटेसी की दुनिया हमेशा से उन्हें आकर्षित करती रही है और ‘राहु-केतु’ का अराजक लेकिन रंगीन यूनिवर्स उनके लिए बेहद एक्साइटिंग रहा। वहीं वरुण शर्मा का मानना है कि फिल्म का ह्यूमर इंसानी कमजोरियों और हालातों से निकला है, जहां हंसी के साथ-साथ एक आईना भी दिखाया जाता है।ट्रेलर में शालिनी पांडे एक मजबूत और आत्मविश्वासी किरदार में नज़र आती हैं, जो कहानी को भावनात्मक गहराई देती है। उनका किरदार फिल्म की नैतिक धुरी बनकर उभरता है और पूरे हंगामे को एक दिशा देता है। शालिनी के मुताबिक, यह फिल्म उनके करियर के सबसे मज़ेदार अनुभवों में से एक रही है, जहां निर्देशक का स्पष्ट विज़न और कलाकारों को मिली आज़ादी काम को खास बनाती है।’राहु केतु’ को अलग बनाता है पौराणिक किरदारों का सीधे कहानी में उतरना, जो फिल्म को एक बड़े दार्शनिक स्तर तक ले जाता है। कर्म और परिणाम के संदेश को हंसी, अराजकता और कॉस्मिक असर के साथ बेहद सहज ढंग से पेश किया गया है। पौराणिकता, कॉमेडी और सामाजिक सोच का यह अनोखा संगम ‘राहु केतु’ को एक खास सिनेमाई अनुभव बनाता है, जो 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।—————