Wednesday , January 7 2026

भारत-पाकिस्तान सीमा से करीब 100 करोड़ की हेरोइन बरामद, चार सौदागर गिरफ्तार

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर भारत-पाकिस्तान सीमा पर किए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान 19.980 किलोग्राम हेरोइन बरामद करके चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस वर्ष नशे के सौदागरों के खिलाफ यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत हेरोइन की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है।पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने आज सुबह एक्स पोस्ट में इसका विवरण साझा कर इस कामयाबी की जानकारी दी। पुलिस को प्रारंभिक जांच से पता चलाा है कि आरोपितों के संबंध पाकिस्तान के तस्करों हैं। यादव ने बताया कि आरोपितों के विरूद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और सीमा पार तस्करों की पहचान करने, आपूर्ति मार्गों का पता लगाने और पूरे नेटवर्क को नष्ट करने के लिए जांच जारी है।—————