लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जनपद लखनऊ में बढ़ती शीतलहर एवं घने कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी विशाखा जी ने छात्रों की सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा निर्णय लिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए जनपद में संचालित कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों में 29 दिसंबर 2025 से 01 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है।
यह आदेश परिषदीय विद्यालयों, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों, सहायता प्राप्त विद्यालयों, सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों सहित राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।

जिलाधिकारी विशाखा जी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही विद्यालय प्रबंधन को भी निर्देश दिए गए हैं कि छात्रों एवं अभिभावकों को समय रहते अवकाश की सूचना उपलब्ध कराई जाए।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मौसम की स्थिति में सुधार न होने पर आगे भी आवश्यकतानुसार निर्णय लिया जा सकता है। यह कदम बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियातन उठाया गया है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal