लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सुभाष चंद्र बोस इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में शुक्रवार को एनसीसी गतिविधियों के निरीक्षण के उद्देश्य से कमांडर रोहित सूद ने संस्थान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान में संचालित एनसीसी कार्यक्रमों, कैडेट्स की सहभागिता, प्रशिक्षण व्यवस्था, अनुशासन तथा उपलब्ध संसाधनों का गहन निरीक्षण किया।

कैडेट्स के अनुशासन और उत्साह की सराहना
निरीक्षण के दौरान कमांडर रोहित सूद ने एनसीसी कैडेट्स से संवाद कर उनके अनुभव साझा किए और एनसीसी के माध्यम से व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता तथा राष्ट्रसेवा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कैडेट्स के अनुशासन, उत्साह और समर्पण की सराहना करते हुए संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों को प्रशंसनीय बताया।

एनसीसी कार्यक्रमों को सुदृढ़ करने हेतु मिला मार्गदर्शन
महाविद्यालय प्रशासन की ओर से एनसीसी से संबंधित सभी अभिलेखों एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। इस निरीक्षण से एनसीसी कार्यक्रमों को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal