Friday , December 19 2025

सीएम योगी के साथ उद्यमियों के विचार और निवेश को लेकर सकारात्मक संवाद

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट के दौरान उद्यमियों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ उत्तर प्रदेश में निवेश, विस्तार और दीर्घकालिक कारोबारी संभावनाओं को लेकर सार्थक और व्यावहारिक संवाद हुआ। इस अवसर पर विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधियों ने प्रदेश में विकसित हो रहे उद्योग-अनुकूल वातावरण, मजबूत कानून व्यवस्था और बुनियादी ढांचे में आए व्यापक सुधारों पर भरोसा जताते हुए अपने विचार मुख्यमंत्री के समक्ष साझा किए।

John Distilleries Pvt. Ltd. के प्रतिनिधि उदित ने मुख्यमंत्री को कंपनी की गतिविधियों से अवगत कराते हुए बताया कि उनकी कंपनी देश के प्रमुख डिस्टिलरी समूहों में शामिल है और वर्तमान में उत्तर प्रदेश में विस्तार की संभावनाओं पर गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का विशाल उपभोक्ता आधार, सुदृढ़ कनेक्टिविटी और निवेश को प्रोत्साहित करने वाली नीतियां कंपनी को यहां निवेश के लिए आकर्षित कर रही हैं।

Indegene Limited के प्रतिनिधि डॉ. सौरभ जैन ने जानकारी दी कि उनकी कंपनी उत्तर प्रदेश में नया कार्यालय स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि डिजिटल हेल्थ, लाइफ साइंसेज और टेक्नोलॉजी आधारित समाधानों के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश तेजी से एक उभरते हुए केंद्र के रूप में अपनी पहचान बना रहा है, जिससे वैश्विक स्तर की कंपनियों के लिए यहां अपार संभावनाएं हैं।

Zenfold Ventures LLP के प्रबंध निदेशक अरुण दुबे ने बैठक के दौरान अपनी कंपनी का परिचय देते हुए उत्तर प्रदेश की आर्थिक संभावनाओं पर सकारात्मक दृष्टिकोण व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तेजी से विकसित हो रहा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम और सरकार का सहयोगात्मक एवं प्रो-एक्टिव रवैया निवेशकों में विश्वास पैदा करता है और नए उद्यमों को आगे बढ़ने का अवसर देता है।

Kagunitha Consultancy एवं WMG Group के प्रतिनिधि श्री कार्तिक एस. ने मुख्यमंत्री से संवाद के दौरान उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को लेकर रुचि जताई। उन्होंने यह जानना चाहा कि WMG Group किन क्षेत्रों में निवेश कर सकता है और सरकार की प्राथमिकताएं किन सेक्टर्स में केंद्रित हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की नीतिगत प्राथमिकताओं और विविध क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों की जानकारी साझा करते हुए निवेशकों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।