Thursday , December 18 2025

विवादों में जानकीपुरम बस स्टैंड, गर्माया अस्थाई भूमि आवंटन का मामला

  • अस्थायी भूमि आवंटन में घालमेल का आरोप, मुख्यमंत्री तक पहुँची शिकायत
  • टेंडर बॉक्स में प्रस्ताव बढ़ने का आरोप, क्षेत्रीय प्रबंधक की भूमिका पर उठे सवाल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महोत्सव के आयोजन को लेकर सेक्टर – ‘ई’ सीतापुर रोड योजना में स्थित जानकीपुरम बस स्टैंड की जमीन के अस्थायी आवंटन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आवंटन को लेकर टेंडर प्रक्रिया में हुए घालमेल की शिकायत मुख्यमंत्री से भी की गई है। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद सिंह का आरोप है कि पिछले दिनों लखनऊ विकास प्राधिकरण से रजिस्ट्री के माध्यम से प्राप्त सेक्टर ई कामर्शियल पॉकेट ग्राउंड जानकीपुरम की जमीन पर यूपी महोत्सव लगवाने हेतु टेंडर प्रक्रिया में घोर अनियमितता एवं लापरवाही क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ द्वारा बरती गई है।

एक भूमि के लिए पांच बार टेंडर की प्रक्रिया कराई गई और हर बार क्षेत्रीय प्रबंधक की तरफ से घोर अनियमितता एवं लापरवाही के कारण परिवहन विभाग का समय टेंडर, प्रक्रिया में भाग लेने वाली संस्थाओं का समय और पैसा सब कुछ बर्बाद हुआ। 

विनोद सिंह का आरोप है कि 9 दिसंबर 2025 को हुए टेंडर में अपने चहेते को टेंडर दिलाने के लिए सारे नियम कानून ताक पर रखकर क्षेत्रीय प्रबंधक ने टेंडर प्रक्रिया संपन्न कराई। 12 बजे जब टेंडर बॉक्स बंद हुआ तो उसमें दो प्रस्ताव आए थे लेकिन 2 घंटे बाद जो बॉक्स खुला तो उसमें तीन प्रस्ताव थे। इस संबंध में 10 दिसंबर 2025 को परिवहन निदेशक को शिकायत पत्र दिया गया और इस पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज निकलवाने की मांग की गई, जिसपर उन्होंने जांच के आदेश भी दिए। 

विनोद सिंह के मुताबिक जांच पूरी भी नहीं हुई और उक्त भूमि पर तीसरे प्रस्तावक देव इंफ्रास्ट्रक्चर और इंटीरियर द्वारा झूले लगवाने एवं अन्य कार्य आरंभ कर दिए गए। साथ ही समाचार पत्रों में भ्रामक विज्ञापन देकर स्टॉल धारकों और जनता को गुमराह करने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह एक बड़ी साजिश की ओर संकेत करता है जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधक की भूमिका बहुत ही संदिग्ध दिखाई देती है।

पिछले 17 सालों से प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह द्वारा यूपी महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। पिछले वर्ष जानकीपुरम बस अड्डे की भूमि पर यूपी महोत्सव का आयोजन किया गया था। विनोद कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले को मुख्यमंत्री, संबंधित विभाग के मंत्री एवं सभी उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है। साथ ही अभिलंब क्षेत्रीय प्रबंधक की साजिश का पर्दाफाश करके स्टॉल धारकों और जनता को गुमराह होने से बचाने की मांग की है।