लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को समर्पित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘रिवायत’ का आयोजन 19 से 21 दिसंबर तक संगीत नाटक अकादमी में किया जाएगा। तीन दिवसीय इस उत्सव में लखनऊ की तहज़ीब और रंग-ए-अवध की झलक देखने को मिलेगी।
अदीरा की ओर से रितिका चौधरी और राहुल वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन सूफी शाम, भव्य मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के जाने-माने शायर और कवि अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। गुलाबी सर्दी की शामों में संगीत, शायरी और सूफियाना कलाम का यह संगम शहरवासियों के लिए एक यादगार अनुभव होगा।
इसके साथ ही उत्सव में महिला फैशन शो, किड्स फैशन शो और अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की जाएंगी। लोक नृत्य, संगीत और कलात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को मंच मिलेगा, वहीं रचनात्मकता और प्रतिभा का उत्सव भी मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए शिल्पकार अपनी पारंपरिक हस्तकलाओं का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही प्रदेश की पारंपरिक क्राफ्ट, कल्चर और कुजीन को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे स्थानीय कलाकारों, शिल्पकारों और उद्यमियों को पहचान और प्रोत्साहन मिल सके।
अदीरा पत्रिका लंबे समय से महिलाओं के सशक्तिकरण, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को मंच देने के लिए कार्य कर रही है। ‘रिवायत’ उत्सव भी इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाता है, जहां महिला कलाकारों, महिला शिल्पकारों और महिला उद्यमियों की सक्रिय भागीदारी रहेगी।
‘रिवायत’ केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि लखनऊ की तहज़ीब, परंपरा और महिलाओं की रचनात्मक शक्ति का उत्सव है। इस आयोजन के माध्यम से समाज में सकारात्मक सोच, सांस्कृतिक चेतना और महिला सहभागिता को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। अदीरा परिवार ने सभी कला प्रेमियों, संस्कृति प्रेमियों और शहरवासियों से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal