Tuesday , December 16 2025

विज्ञान फाउंडेशन : लेबर अड्डे पर 10 श्रमिकों का नवीनीकरण, 25 ने कराया नया पंजीयन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। श्रम विभाग के सहयोग से विज्ञान फाउंडेशन द्वारा मंगलवार को जानकीपुरम के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा लेबर अड्डे पर श्रमिक पंजीयन एवं नवीनीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य भवन निर्माण कार्य में लगे ऐसे श्रमिकों का पंजीयन कराना था, जिनका अभी तक उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीयन नहीं हो पाया है। साथ ही पंजीकृत श्रमिकों के नवीनीकरण एवं बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना रहा।

शिविर के दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी अंकित सिंह ने उपस्थित श्रमिकों को पंजीयन, नवीनीकरण तथा योजना आवेदन से संबंधित पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने श्रमिकों से अपील की कि वे समय पर अपना नवीनीकरण अवश्य कराएं, ताकि बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ निरंतर प्राप्त किया जा सके।

विज्ञान फाउंडेशन से गुरु प्रसाद ने बताया कि लेबर अड्डों पर आयोजित किए जा रहे पंजीयन एवं नवीनीकरण शिविर की यह श्रृंखला का पहला दिन इंजीनियरिंग कॉलेज लेबर अड्डे से शुरू हुआ है। इसके अंतर्गत 17 दिसंबर को पत्रकारपुरम, 18 दिसंबर को तेलीबाग, 19 दिसंबर को बाराबिरवा, 20 दिसंबर को सी-ब्लॉक तथा 23 दिसंबर को आंबेडकर चौराहा तकरोही लेबर अड्डों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सभी लेबर अड्डों पर श्रमिकों के बीच प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर समय पर अपना पंजीयन व नवीनीकरण करा सकें। अमर सिंह ने जानकारी दी कि इंजीनियरिंग कॉलेज लेबर अड्डे पर आयोजित शिविर के दौरान 10 श्रमिकों का नवीनीकरण किया गया तथा 25 श्रमिकों का नया पंजीयन (लेबर कार्ड) बनाया गया।

शिविर के सफल आयोजन में श्रम विभाग से मोहम्मद फारूक अंसारी, गुरुपेज तथा विज्ञान फाउंडेशन से अमित सिंह, मोहम्मद अदनान खान के साथ-साथ श्रमिक साथी पुनाराम एवं कामता प्रसाद का सहयोग सराहनीय रहा।