Monday , December 15 2025

फेमिना मिस इंडिया उत्तर प्रदेश 2025 के ऑडिशन में दिखा जोश और जुनून

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय फैशन और सौंदर्य प्रतियोगिता के इतिहास में उत्तर प्रदेश ने एक नया मुकाम हासिल किया है। रविवार को बीडीडी यूनिवर्सिटी में आयोजित फेमिना मिस इंडिया उत्तर प्रदेश 2025 के ऑडिशन में प्रतिभागियों और आयोजकों के बीच खासा उत्साह देखने को मिला। यह पहला अवसर रहा, जब फेमिना मिस इंडिया उत्तर प्रदेश का ऑडिशन राज्य के भीतर आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में युवतियों ने इस प्रतिष्ठित मंच पर अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया।

इस प्रतिष्ठित आयोजन का संचालन कैटवॉक अकादमी द्वारा किया गया। ऑडिशन के लिए प्रदेश भर से 300 से अधिक युवतियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से विभिन्न जिलों की करीब 150 प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच रही, जबकि न्यूनतम लंबाई 5 फीट 3 इंच निर्धारित की गई थी।

सुबह 10 बजे से शुरू हुए ऑडिशन में प्रतिभागियों का चयन उनकी व्यक्तित्व, आत्मविश्वास, संप्रेषण क्षमता और मंच प्रस्तुति के आधार पर किया गया। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों के आत्मविश्वास और मंच पर उनकी सहजता को विशेष रूप से परखा।

ऑडिशन की खास बात यह रही कि मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही छात्राएं भी इस सौंदर्य प्रतियोगिता की दौड़ में शामिल हुईं। इन प्रतिभागियों ने न सिर्फ अपनी खूबसूरती, बल्कि बुद्धिमत्ता, व्यक्तित्व और सामाजिक सोच से भी जजों को प्रभावित किया।

विविध शैक्षणिक पृष्ठभूमि से आई प्रतिभागियों की मौजूदगी ने यह साबित कर दिया कि फेमिना मिस इंडिया केवल सौंदर्य का मंच नहीं, बल्कि प्रतिभा, आत्मविश्वास और सपनों को उड़ान देने का सशक्त माध्यम है।

कैटवॉक अकादमी के प्रमुख अमित सैमसन नानू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार फेमिना मिस इंडिया ऑडिशन का आयोजन होना ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने बताया कि युवतियों की भारी भागीदारी यह दर्शाती है कि प्रदेश की बेटियां अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने आयोजन में सहयोग के लिए बीडीडी यूनिवर्सिटी का आभार भी जताया।

इस आयोजन में बीडीडी यूनिवर्सिटी ने वेन्यू पार्टनर, गीतांजलि सैलून ने मेकअप पार्टनर, रेडियो सिटी ने अवेयरनेस पार्टनर तथा जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने फैशन एजुकेशन पार्टनर के रूप में सहयोग दिया।

आयोजकों के अनुसार फेमिना मिस इंडिया उत्तर प्रदेश 2025 का यह ऑडिशन राज्य की प्रतिभाशाली युवतियों को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।