लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के साथ साझेदारी की है। ताकि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आयोजित होने वाले आगामी फसल बीमा सप्ताह में सक्रिय भागीदारी की जा सके। इस सप्ताह का उद्देश्य किसानों में फसल बीमा के महत्व की समझ बढ़ाना और उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को बेहतर ढंग से समझने में मदद करना है, जिससे वे अपनी कृषि आजीविका को सुरक्षित कर सकें।
इस पहल के तहत, कंपनी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, असम और तमिलनाडु के निर्धारित जिलों में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित करेगी। किसानों में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें फसल बीमा योजना की विशेषताओं, कवरेज विवरण, नामांकन नियम और क्लेम प्रक्रिया के बारे में शिक्षित करने के लिए व्यापक गतिविधियों की योजना बनाई गई है। इसमें फ़सल बीमा पाठशालाएँ, किसान कार्यशालाएँ, किसान मेले तथा महिला किसानों पर केंद्रित विशेष नामांकन-संबंधी कार्यक्रम शामिल हैं।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal