Sunday , December 7 2025

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा अटल रन और लखनऊ खेल महोत्सव

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। क्रीड़ा भारती लखनऊ महानगर द्वारा अटल रन और लखनऊ खेल महोत्सव का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 31 जनवरी एवं 1 फरवरी 2026 को होगा। जिसकी तैयारियों को लेकर रविवार को सेंट जोसेफ विद्यालय की सीतापुर रोड शाखा में क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष MLC इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह की उपस्थिति में बैठक हुई। 

बैठक में क्रीड़ा भारती लखनऊ महानगर के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, प्रांत सहमंत्री अनुज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष तुषार सिंह, बीआर वरुण (सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन), संजीव कुमार सिंह (उप क्रीडा अधिकारी सीतापुर), कोषाध्यक्ष मुदित अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक मनीष सिंह, युवा प्रमुख आर्यन वर्मा, निवेदिता त्रिपाठी, रोहित सिंह, अमर सिंह, अरुण, टिंकू कुमार, सृष्टि लाम्बा, कन्हैया लाल एवं रोहित सिंह उपस्थित रहे।

प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने बैठक में उपस्थित सदस्यों का मार्गदर्शन करते हुए अटल रन और लखनऊ खेल महोत्सव को वृहद रूप से मनाने का निर्णय लिया। लखनऊ महानगर कीड़ा भारती के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल एवं क्रीड़ा भारती की टीम के सभी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया।

कार्यक्रम संयोजक मनीष सिंह ने बताया कि अटल रन और लखनऊ खेल महोत्सव के लिए रजिस्ट्रेशन क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश की वेबसाइट https://www.kreedabharatiup.org पर प्रारंभ हो जाएंगे। 17 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक चार वर्गों में अंडर-19 बालक-बालिका एवं ओपन वर्ग में 19 वर्ष से ऊपर महिला एवं पुरुष श्रेणी में 5 टीम गेम (कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल एवं रस्साकशी) एवं ट्रैक एंड फील्ड 100 मी, 200 मी, 400 मी, 4* 100 रिले रेस, लॉन्ग जंप, हाई जंप, शॉटपुट, डिस्कस, जैवलिन प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करने के लिए किये जा सकेंगे।

क्रीड़ा भारती लखनऊ महानगर के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विजयी प्रतिभागियों को मेडल, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं नगद पुरस्कार की धनराशि भी प्रदान की जाएगी।