Saturday , December 6 2025

हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में गूंजा “सैयां मोरा गइले रामा…”

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्मृति उपवन में चल रहे हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में शुक्रवार को कवि सम्मेलन एवं मुशायरा आयोजित किया गया। जिसमें डॉ. सुधा मिश्रा, डॉ. सुरभि सिंह, डॉ. रावेंद्र सिंह चौहान, रश्मि श्रीवास्तव, शशि नारायण त्रिपाठी, नेहा सक्सेना, उमा लखनवी, दीपक शर्मा, तारिका सिंह, मनोरमा श्रीवास्तव, मधु पाठक, पूजा श्रीवास्तव, संदीप शर्मा ने अपनी-अपनी काव्य रचनाओं को पढ़कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। 

सबरंग फाउंडेशन सोसाइटी के महासचिव हरिशंकर श्रीवास्तव के निर्देशन में कलाकारों ने सबरंग म्यूजिकल लाइव कराओ के सिंगिंग पर प्रस्तुति देकर समां बांधा। लोकगायिका प्रीति लाल ने “गणपति आए मोरे अंगना बाज रही शहनाई…”, “बाजी न बधाई ऐसन हीरा रतनवा दे दा…”, “सैयां मोरा गइले रामा…”, “रेलिया बैरन पिया को लिए जाय रे…” की प्रस्तुति दी।