अखण्ड आर्यावर्त आर्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी नजरबंद
श्री कृष्ण जन्मभूमि में देहरी पूजन व शौर्य दिवस कार्यक्रम अवश्य होगा : ऋषि त्रिवेदी
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के तत्वावधान में छह दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि में देहरी पूजन एवं शौर्य दिवस में शामिल होने के लिए रवाना होने से पहले शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी सहित संगठन के कई पदाधिकारियों को उनके आवास पर नजरबंद कर दिया गया। प्रदेश सरकार के निर्देश पर पुलिस प्रशासन के इस क़दम की निन्दा करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि संगठन कार्यकर्ता श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर पहुंच कर देहरी पूजन कर शौर्य दिवस जरूर मनायेंगे।
मालूम हो कि अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा ने छह दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि में देहरी पूजन एवं शौर्य दिवस कार्यक्रम के आयोजन की घोषणा की थी और जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को कार्यकर्ताओं के साथ मथुरा के लिए कूच करना था। इससे पहले शुक्रवार सुबह पुलिस प्रशासन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के कुर्सी रोड स्थित आवास पर पहुंच कर घेराबंदी कर नजरबंद कर दिया।

बताया जा रहा है कि संगठन के कई पदाधिकारियों को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में उनके आवास पर नजरबंद कर दिया गया है। ताकि श्रीकृष्ण जन्मभूमि में आयोजित होने वाले देहरी पूजन के साथ शौर्य दिवस कार्यक्रम को विफल किया जा सके।
उधर नजरबंद किए गए राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के हवाले से संगठन ने बयान जारी कर कहा कि शान्ति पूर्ण ढंग से होने वाला कार्यक्रम हर हाल में होकर रहेगा। इसके लिए संगठन के कार्यकर्ताओं का मथुरा पहुंचना शुरू हो गया है। देहरी पूजन एवं शौर्य दिवस को सामाजिक एकता, राष्ट्रभक्ति और वैदिक परंपराओं की शक्ति का प्रतीक बनाते हुए ऐतिहासिक स्वरूप में सम्पन्न किया जाएगा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal