मुंबई (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इंडियन आइडल सीज़न 16 अपने आने वाले ‘हीरोइन नंबर 1’ एपिसोड में बॉलीवुड आइकन करिश्मा कपूर के साथ दर्शकों के लिए #YaadonKiPlaylist (यादों की प्लेलिस्ट) अनलॉक करने जा रहा है। करिश्मा कपूर की फ़िल्में और गाने आज भी टाइमलेस हैं और शो के म्यूज़िकल स्पिरिट के साथ मिलकर एक ख़ूबसूरत नॉस्टैल्जिक सफर तैयार करते हैं।
अपना उत्साह साझा करते हुए करिश्मा ने कहा, “इंडियन आइडल पर आना मेरे लिए बहुत ही दिलचस्प और प्यारा अनुभव है, क्योंकि इस स्टेज की एक ऐसी एनर्जी है जो आपको तुरंत अपनी तरफ खींच लेती है। यादों की प्लेलिस्ट जैसा थीम हो तो ऐसा लगता है जैसे 90 के दशक की यादों का ख़ज़ाना खुल गया हो। उन गानों ने पूरी एक पीढ़ी को, जिसमें मैं खुद भी शामिल हूँ, गढ़ने में बड़ी भूमिका निभाई है। मैं बेहद उत्साहित हूँ कि इन्हीं सदाबहार धुनों को आज की युवा, टैलेंटेड आवाज़ों से सुनूँ और उन जादुई पलों को फिर से जी सकूँ, साथ ही कुछ नए यादगार पल भी बना सकें।”
यह एपिसोड केमिस्ट्री, मस्ती और फुल-ऑन एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा। कंटेस्टेंट्स 90 के दशक के कुछ सबसे आइकॉनिक गानों पर परफॉर्म करेंगे – ‘फूलों सा चेहरा तेरा’ से लेकर ‘मैं तो रास्ते से जा रहा था’ तक। करिश्मा की मौजूदगी न सिर्फ स्टेज पर स्टार पावर लाएगी, बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव भी देगी, क्योंकि वे अपने फ़िल्मों से जुड़ी यादें, किस्से और उन दिनों के बिहाइंड-द-सीन स्टोरीज़ भी शेयर करेंगी – उस दौर की, जिसने आज तक बॉलीवुड की पॉप कल्चर पहचान को परिभाषित किया है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal