Wednesday , November 12 2025

AKTU : खेले गए टेबल टेनिस के चार मुकाबले

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट में बुधवार को टेबल टेनिस के चार मुकाबले खेले गए। पहला मैच सीओई 11 और रजिस्ट्रार 11 के बीच हुआ, इसके विजेता शांतनु पाठक रहे। जबकि पुरुषों का दूसरा मैच डीन 11 और एफओ 11 के मध्य खेला गया। इस मैच में डीन 11 के प्रो. बीके चौहान ने बाजी मारी। 

महिला मुकाबले में पहला मैच एफओ 11 और फार्म 11 के बीच खेला गया। इसमें एफओ 11 की यामिनी जैन ने मुकाबला अपने नाम किया। दूसरा मैच एफओ एपी 11 और मैनेजमेंट 11 के बीच खेला गया। इस मैच में एफओ एपी 11 की दीप्ति सागर ने विपक्षी टीम को हरा दिया। इन मैचों का उद्घाटन वित्त अधिकारी केशव सिंह ने किया।