Wednesday , November 12 2025

ईआईबी ने की यूपीएमआरसी के यात्री सुविधा से जुड़े प्रयासों की सराहना

यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक के प्रतिनिधिमंडल का लखनऊ में तीन दिवसीय दौरा संपन्न

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक (ईआईबी) के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एसपी गोयल के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक के साथ अपना तीन दिवसीय दौरा संपन्न किया।

ईआईबी टीम ने 10 नवंबर को आगरा और 11 नवंबर को कानपुर मेट्रो परियोजना का दौरा किया। उसने मेट्रो परियोजनाओं के निर्माण कार्य की गति और गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। ईआईबी टीम ने लखनऊ मेट्रो द्वारा यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों की भी प्रशंसा की।

ईआईबी प्रतिनिधिमंडल ने यूपी मेट्रो के गोमती नगर स्थित प्रशासनिक भवन में यूपीएमआरसी के अधिकारियों के साथ बैठक की। बाद में उत्तर प्रदेश मेट्रो के एमडी के साथ मुख्य सचिव से भी मुलाकात की। 

टीम ने आगरा और कानपुर में निर्माण कार्य की वर्तमान गति पर संतोष व्यक्त किया। इसने यूपीएमआरसी द्वारा अपनाए गए अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मानकों की भी सराहना की। ईआईबी ने लखनऊ में 23 किलोमीटर लंबे उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर पर चालू मेट्रो सेवाओं और कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के मोती झील से कानपुर सेंट्रल तक नए खोले गए 5 अतिरिक्त स्टेशनों पर भी चर्चा की।

ईआईबी प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में स्कूलों और कॉलेजों में लखनऊ मेट्रो द्वारा शुरू किए गए जागरूकता अभियान की सराहना की। इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ मेट्रो ट्रेन में मनाए गए बर्थडे/किटी और यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए मेट्रो स्टेशनों पर लगाई गई प्रदर्शनियों की भी प्रशंसा की।

प्रतिनिधिमंडल ने इससे पहले आगरा और कानपुर मेट्रो रेल परियोजनाओं का दौरा किया और दोनों मेट्रो टीमों द्वारा समयबद्ध निर्माण की सराहना की।

यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक कानपुर मेट्रो रेल परियोजना को 650 मिलियन यूरो की वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है। वहीं, ईआईबी आगरा मेट्रो रेल परियोजना के 29.4 किलोमीटर लंबे दो कॉरिडोर के लिए 450 मिलियन यूरो की वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है।

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना की कुल परियोजना लागत 11,076 करोड़ रुपये है, जबकि आगरा मेट्रो रेल परियोजना की लागत 8379.62 करोड़ रुपये है। शेष धनराशि केंद्र और राज्य सरकारें प्रदान कर रही हैं। लखनऊ मेट्रो के निर्माण में भी एआईबी ने वित्तीय सहयोग दिया था।

इस बैठक के दौरान, ईआईबी ने लखनऊ मेट्रो के हाल में स्वीकृत हुए ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर भी चर्चा की और भावी परियोजनाओं के लिए यूपीएमआरसी के साथ वित्तीय भागीदार के रूप में जुड़ने की इच्छा व्यक्त की।

इस अवसर पर बोलते हुए, यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा, “मेट्रो परियोजना का क्रियान्वयन समयबद्ध तरीके से तीव्र गति से किया जा रहा है। ईआईबी की सहायता से हम तय समय पर लखनऊ, कानपुर और आगरा की मेट्रो परियोजनाओं को पूरा कर पाए हैं। मई 2025 तक कानपुर मेट्रो के 5 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर यात्री सेवाओं का विस्तार करने में भी सक्षम हुए हैं। ईआईबी के निरंतर सहयोग से हम निर्धारित समय सीमा के भीतर बाकी बचे खंड पर जल्द परिचालन शुरू कर सकते हैं।”

यूपीएमआरसी के वित्त निदेशक एस. के. मित्तल ने कहा कि यूरोपीय निवेश बैंक यूपीएमआरसी परियोजनाओं की ऋणदाता शाखा है। उन्होंने कहा, “ईआईबी की वित्तीय मदद मिलने से हमें प्रसन्नता हो रही है और आशा है कि हमारी साझेदारी लखनऊ, कानपुर और आगरा में विश्व स्तरीय शहरी परिवहन प्रणाली प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगी।”

दौरे में यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार, निदेशक (वित्त) शील कुमार मित्तल, निदेशक (वर्क्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर) सीपी सिंह, निदेशक परिचालन प्रशांत मिश्र एवं निदेशक रोलिंग स्टॉक नवीन कुमार और अन्य वरिष्ठ मेट्रो अधिकारी उपस्थित रहे।