Monday , December 29 2025

SSB : वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर केंद्रीय विद्यालय में गूंजे देशभक्ति गीत

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय, पत्रकारपुरम में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से हुआ, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तत्पश्चात सशस्त्र सीमा बल के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार सिन्हा ने वंदे मातरम् के इतिहास, महत्व एवं राष्ट्र निर्माण में इसकी प्रेरणादायक भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए वंदे मातरम् विषय पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सशस्त्र सीमा बल के जैज़ बैंड द्वारा देशभक्ति गीतों और धुनों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जिसने पूरे परिसर को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित इस प्रेरणादायक कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसें आयोजन विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम और अनुशासन की भावना को सशक्त बनाते हैं।

इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल की ओर से कमांडेंट डॉ. ए. के. सिन्हा, निरीक्षक धर्मेन्द्र, सहायक उप निरीक्षक निगम, एयाज खान, विनीत मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारीवृंद एवं छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की और सशस्त्र सीमा बल के इस देशभक्ति पूर्ण आयोजन के प्रति आभार व्यक्त किया।