लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में चल रहे दो दिवसीय साहित्यिक सांस्कृतिक समागम उन्मेष 2025 का बुधवार को भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद राज्यसभा सांसद व पूर्व डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा. दिनेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि सदस्य विधान परिषद अवनीश सिंह, प्राचार्या प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई, क्षेत्रीय पार्षद स्वदेश सिंह ने माँ सरस्वती का पूजन दीप प्रज्किवलित कर किया। उसके पश्चात महाविद्यालय के कुलगीत तथा अतिथि स्वागत के गीत का छात्राओं द्वारा सस्वर पाठ किया गया।

डा. दिनेश शर्मा ने कहाकि बेटियों के लिए हिंदुस्तान प्रथम है। आज जब बेटियां ओलंपिक के मैदान में उछलती हैं तो ऐसा लगता है भारतीय अर्थव्यवस्था उछल रही हो। डा. दिनेश शर्मा ने महाविद्यालय में संचालित बीबीए पाठ्यक्रम के शिक्षण कक्ष हेतु अपनी निधि से दस लाख का अनुदान देने की घोषणा करते हुए कहा कि प्रस्ताव आने पर स्मार्ट क्लास तथा अन्य आधुनिक उपकरणों के क्रय हेतु भी अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा।
उन्होंने कहा कि विद्यालय का भवन चाहे जैसा भी हो लेकिन शिक्षक अच्छे हैं तो निश्चित ही उस विद्यालय के स्टूडेंट्स तरक्की करेंगे। क्योंकि शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिससे आप कोई भी जंग जीत सकते हैं। उन्होंने अल्पसंख्यक वर्ग की बेटियों से विशेष आग्रह किया कि वो शिक्षित और जागरूक जरूर बने और दूसरों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा शिक्षकों का आह्वान किया कि वो परिश्रम से अध्यापन करें क्योंकि आने वाली पीढ़ी उन पर ही निर्भर करती है।
विशिष्ट अतिथि सदस्य विधान परिषद अवनीश सिंह ने कहाकि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से छात्राओं को विशेष लाभ होगा, क्योंकि शिक्षा को स्किल के साथ जोड़ा जा रहा है। सरकार खेलों को भी प्रोत्साहित करने के लिए कटिबद्ध है।

मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा पंचवटी एवं पोषण वाटिका में पीपल, बरगद, आंवला, बेल आदि प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए। इस वाटिका का निर्माण पर्यावरण समिति की प्रोफेसर शिवानी श्रीवास्तव तथा अरविंद द्वारा एनसीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना रेंजर्स आदि के सहयोग से हुआ। इसी श्रृंखला में अतिथियों द्वारा महाविद्यालय की नवनिर्मित कैफेटेरिया का लोकार्पण भी किया गया।
प्राचार्या प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई ने सभी अतिथियों का परिचय देते हुए उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय छात्राओं की बहुमुखी प्रतिभा के विकास के लिए कृत संकल्पित है। महाविद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता के साथ ही विभिन्न शिक्षणेत्तर गतिविधियों के माध्यम से छात्राओं को अवसर प्रदान किया जाता है।
कार्यक्रम का सफल संचालन समारोहक डा. शालिनी श्रीवास्तव और धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर शिवानी श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में राजधानी के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक, छात्र एवं छात्राएं तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्रायें मौजूद रहीं।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिचा शर्मा (नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय अलीगंज), द्वितीय स्थान सिमरन (लखनऊ विश्वविद्यालय), तृतीय स्थान गरिमा शर्मा (महाराजा बिजली पासी राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय) ने हासिल किया।
एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अरुणिमा सिंह (नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय अलीगंज), द्वितीय स्थान वर्तिका गुप्ता (अवध डिग्री कॉलेज लखनऊ), तृतीय स्थान आंचल रस्तोगी (नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय अलीगंज) ने प्राप्त किया।
केश सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राची गुप्ता (नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय अलीगंज), द्वितीय स्थान सुमैया बानो (खुनखुन जी पीजी कॉलेज लखनऊ), तृतीय स्थान मीनाक्षी कश्यप (करामत मुस्लिम पीजी कॉलेज लखनऊ) ने हासिल किया।

मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महविश कुरैशी (ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय लखनऊ), द्वितीय स्थान हेमा (नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय अलीगंज), तृतीय स्थान अभिषेक नरायण (नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ) ने प्राप्त किया।
क्रिएटिव राइटिंग (रचनात्मक लेखन) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तेजस्विनी चक्रवर्ती (नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय अलीगंज), द्वितीय स्थान सिमरन (लखनऊ विश्वविद्यालय) तृतीय स्थान माही मिश्रा (करामत मुस्लिम पीजी कॉलेज) ने हासिल किया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमानत त्रिपाठी (ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय), द्वितीय स्थान जानकी पांडे (नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय अलीगंज), तृतीय स्थान तेजस्विनी चक्रवर्ती (नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय अलीगंज) ने हासिल किया।

काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तेजस्विनी चक्रवर्ती (नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय अलीगंज), द्वितीय स्थान अमन कुमार त्रिपाठी (ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय), तृतीय स्थान मनीषा अवस्थी पंडित (दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय राजाजीपुरम) को मिला।
घट सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राधा कनौजिया (नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय अलीगंज), द्वितीय स्थान महा मरियम (फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय महाविद्यालय महमूदाबाद सीतापुर), तृतीय स्थान आंसू यादव (नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय अलीगंज) को मिला।
एकल गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सृष्टि वर्मा (भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय), द्वितीय स्थान आशीष रावत (केकेसी), तृतीय स्थान कीर्ति मिश्रा (नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय अलीगंज) और फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्यांशी कुमारी, द्वितीय स्थान सावित्री, तृतीय स्थान नैन्सी ने हासिल किया।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा शर्मा (करामत मुस्लिम गर्ल्स पीजी कॉलेज), द्वितीय स्थान वैष्णवी मिश्रा (नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय अलीगंज), तृतीय स्थान लक्ष्मी (फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद सीतापुर) को मिला।
बेस्ट कैप्चरड मोमेंट ऑफ उन्मेष 2025 में प्रथम स्थान लक्ष्मी शर्मा (करामत मुस्लिम कॉलेज लखनऊ), द्वितीय स्थान अनुष्का बाजपेई (नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय अलीगंज), तृतीय स्थान संध्या शर्मा (लखनऊ विश्वविद्यालय) ने प्राप्त किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal